ETV Bharat / state

श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष बोले- लाभार्थियों तक होगा योजनाओं का प्रचार-प्रसार - सुनील भराला

उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद की 75 वीं बैठक राजधानी लखनऊ में आयोजित की गई. इस बैठक में बोलते हुए परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला ने कहा कि योजनाओं के लाभार्थियों के लिए सरकार की तरफ से करोड़ों रुपये का बजट जारी किया गया है. यदि इन योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाने में किसी भी तरह की लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

uttar pradesh labor welfare council president sunil bharala
श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला.
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 9:57 PM IST

Updated : Dec 9, 2020, 10:58 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद की 75वीं बैठक का आयोजन आज लखनऊ स्थित बापू भवन के सभागार में किया गया. इस बैठक में परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला ने कहा कि लाभार्थियों के लिए सरकार की तरफ से करोड़ों रुपये का बजट पास किया गया है, जिसमें 2020-21 में 2.57 करोड़ और 2021-22 में 3.20 करोड़ के करीब है.

कार्यक्रम में शामिल होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद बोर्ड की बैठक में परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में सरकार की तरफ से 25 हजार लाभार्थियों का चयन किया गया है. लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देने के लिए सरकार की तरफ से करोड़ों रुपये का बजट जारी किया गया है. यदि इन योजनाओं के लाभार्थियों तक पहुंचाने में किसी भी तरह की लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि वाराणसी में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आएंगे.

लोडिंग एवं वॉल पेंटिंग के माध्यम से योजनाओं का होगा प्रचार-प्रसार
परिषद के अध्यक्ष ने बताया कि लाभार्थियों के लाभ के लिए 3 योजनाओं का शुभारंभ के लिए बजट जारी किया गया है. इन योजनाओं में महादेवी वर्मा पुस्तक के आर्थिक सहायता योजना, चेतन चौहान क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना भी शामिल है. उन्होंने बताया कि इन योजनाओं का शुभारंभ 1 जनवरी 2021 से किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय, जिलाधिकारी कार्यालयों में होटल लगाकर योजनाओं का बड़े स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाएगा, जिससे लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिल सके. बैठक के दौरान परिषद के सदस्य कन्हैयालाल भारती, राधे कृष्ण त्रिपाठी, मुराहु राजभर, मनोहर सिंह, उत्तर प्रदेश शासन के सचिव एवं लेखा अधिकारी समेत कई लोग उपस्थित रहे.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद की 75वीं बैठक का आयोजन आज लखनऊ स्थित बापू भवन के सभागार में किया गया. इस बैठक में परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला ने कहा कि लाभार्थियों के लिए सरकार की तरफ से करोड़ों रुपये का बजट पास किया गया है, जिसमें 2020-21 में 2.57 करोड़ और 2021-22 में 3.20 करोड़ के करीब है.

कार्यक्रम में शामिल होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद बोर्ड की बैठक में परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में सरकार की तरफ से 25 हजार लाभार्थियों का चयन किया गया है. लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देने के लिए सरकार की तरफ से करोड़ों रुपये का बजट जारी किया गया है. यदि इन योजनाओं के लाभार्थियों तक पहुंचाने में किसी भी तरह की लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि वाराणसी में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आएंगे.

लोडिंग एवं वॉल पेंटिंग के माध्यम से योजनाओं का होगा प्रचार-प्रसार
परिषद के अध्यक्ष ने बताया कि लाभार्थियों के लाभ के लिए 3 योजनाओं का शुभारंभ के लिए बजट जारी किया गया है. इन योजनाओं में महादेवी वर्मा पुस्तक के आर्थिक सहायता योजना, चेतन चौहान क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना भी शामिल है. उन्होंने बताया कि इन योजनाओं का शुभारंभ 1 जनवरी 2021 से किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय, जिलाधिकारी कार्यालयों में होटल लगाकर योजनाओं का बड़े स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाएगा, जिससे लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिल सके. बैठक के दौरान परिषद के सदस्य कन्हैयालाल भारती, राधे कृष्ण त्रिपाठी, मुराहु राजभर, मनोहर सिंह, उत्तर प्रदेश शासन के सचिव एवं लेखा अधिकारी समेत कई लोग उपस्थित रहे.

Last Updated : Dec 9, 2020, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.