लखनऊ: यूपी में कोरोना की तीसरी लहर समाप्ति की ओर है. प्रदेश के अब 11 जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं. वहीं गोरखपुर छोड़कर शेष जिलों में 100 से कम एक्टिव केस रह गए हैं. प्रदेश में गुरुवार को को पिछले 24 घंटे में एक लाख 19 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. इसमें 73 नए मरीजो में कोरोना की पुष्टि हुई. साथ ही 208 मरीज डिस्चार्ज किए गए. वहीं, यूपी में देश में सर्वाधिक 10 करोड़ 64 लाख से अधिक टेस्ट किए गए.
इसे भी पढ़ें-यूपी के आठ जिलों से कोरोना का सफाया, गोरखपुर में सबसे ज्यादा एक्टिव केस
उल्लेखनीय है कि यूपी एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 55 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है. प्रदेश में जनवरी शुरुआत में तीसरी लहर पीक पर थी. इस दौरान एक लाख 16 हजार 366 एक्टिव केस थे. वहीं अब 924 एक्टिव के रह गए हैं. तीसरी लहर में 90 फीसद ओमिक्रोन वैरिएंट पाया जा रहा है. 17 जनवरी को दैनिक संक्रमण दर 7.11 फीसद, 19 जनवरी को सबसे अधिक 7.78 फीसद थी, जो अब घटकर 0.06 फीसद पर आ गई.