ETV Bharat / state

मिशन शक्ति का असर: 9 दिनों में दर्ज हुई 6932 शिकायतें, एक गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 27, 2020, 7:18 AM IST

महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने व छेड़छानी करने वालों के खिलाफ प्रदेश सरकार के 'मिशन शक्ति' अभियान का बड़ा असर हो रहा है. अब तक मिशन शक्ति के तहत प्रदेश भर में 6932 शिकायतें दर्ज हुईं हैं. इसके अलावा नौ दिन में 36 हजार से ज्यादा लोगों ने शपथपत्र देकर की छेड़छाड़ से तौबा कर ली है.

lucknow latest news
मिशन शक्ति का असर.

लखनऊ: महिलाओं के खिलाफ लगातर बढ़ रहे अपराधों पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश सरकार सजग दिख रही है. हाल ही में हाथरस, बलरामपुर और अन्य इलाकों में हुईं कथित दुष्कर्म की घटनाओं के बाद योगी सरकार ने 'मिशन-शक्ति' अभियान की घोषणा की. वहीं बीजेपी का दावा है कि वह महिलाओं की सुरक्षा, उनके सशक्तीकरण और कल्याण के लिए उनके पार्टी की सरकार प्रतिबद्ध है. 'मिशन-शक्ति' अभियान के तहत 17 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर तक डायल 112 पर 6,932 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 5,994 शिकायतें घरेलू हिंसा और 938 छेड़छाड़ से संबंधित हैं.

महिला अपराध के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 23 महिलाओं के साथ अश्लीलता व अभद्रता करने वाले शातिर अपराधी रोहित सिंह को उन्नाव से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी रोहित सिंह उर्फ अरुण फर्जी आईडी की मदद से विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को फोन कर उनसे अश्लील बातें करता था. शिकायत करने पर वो महिलाओं को जान से मारने की धमकी देता था. वीमेन पावर लाइन ने एक रिपोर्ट उन्नाव पुलिस को भेजी, जिसके बाद उन्नाव में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

जानकारी के अनुसार, रोहित सिंह दो मोबाइल फोन रखता था, एक मोबाइल फोन से वह अपने परिवार व रिश्तेदारों से बातचीत करता था. वहीं दूसरे फोन से महिलाओं से अश्लील बातें करता था. रोहित से संबंभित 23 शिकायतें दर्ज हैं, जिनमें से सात शिकायतें लखनऊ, चार शिकायतें कानपुर, तीन शिकायतें प्रयागराज, दो शिकायतें बाराबंकी से प्राप्त हुई. इसके अलावा मऊ, उन्नाव, बरेली, चंदौली, जालौन और अंबेडकरनगर सहित लखीमपुर खीरी से भी इसके खिलाफ शिकायतें मिली थी.

मिशन शक्ति अभियान के तहत एक दिन में 933 फोन कॉल पर मिली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की गई. वहीं दूसरी ओर अपराध पर लगाम लगाने के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड के तहत 1,574 एंटी रोमियो दल सक्रिय किए गए हैं. एंटी रोमियो स्क्वायड के तहत कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 36,595 लोगों से शपथ पत्र लिए गए हैं, जिनमें से 12,204 अभिभावक हैं. महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों के खिलाफ 15 से 24 लोगों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि शक्ति विशेष अभियान के दौरान 9,166 व्यक्तियों के विरुद्ध 107/16 की कार्रवाई की गई है. 4,653 व्यक्तियों के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई. वहीं 3178 व्यक्तियों के खिलाफ धारा 110 जी के तहत कार्रवाई की गई. प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि सेव सिटी परियोजना के अंतर्गत पिंक पेट्रोल के वाहनों तथा 25 पिंक बूथ को क्रियाशील कर दिया गया है. विमेन पावर लाइन की क्षमता में वृद्धि की गई है.

लखनऊ: महिलाओं के खिलाफ लगातर बढ़ रहे अपराधों पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश सरकार सजग दिख रही है. हाल ही में हाथरस, बलरामपुर और अन्य इलाकों में हुईं कथित दुष्कर्म की घटनाओं के बाद योगी सरकार ने 'मिशन-शक्ति' अभियान की घोषणा की. वहीं बीजेपी का दावा है कि वह महिलाओं की सुरक्षा, उनके सशक्तीकरण और कल्याण के लिए उनके पार्टी की सरकार प्रतिबद्ध है. 'मिशन-शक्ति' अभियान के तहत 17 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर तक डायल 112 पर 6,932 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 5,994 शिकायतें घरेलू हिंसा और 938 छेड़छाड़ से संबंधित हैं.

महिला अपराध के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 23 महिलाओं के साथ अश्लीलता व अभद्रता करने वाले शातिर अपराधी रोहित सिंह को उन्नाव से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी रोहित सिंह उर्फ अरुण फर्जी आईडी की मदद से विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को फोन कर उनसे अश्लील बातें करता था. शिकायत करने पर वो महिलाओं को जान से मारने की धमकी देता था. वीमेन पावर लाइन ने एक रिपोर्ट उन्नाव पुलिस को भेजी, जिसके बाद उन्नाव में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

जानकारी के अनुसार, रोहित सिंह दो मोबाइल फोन रखता था, एक मोबाइल फोन से वह अपने परिवार व रिश्तेदारों से बातचीत करता था. वहीं दूसरे फोन से महिलाओं से अश्लील बातें करता था. रोहित से संबंभित 23 शिकायतें दर्ज हैं, जिनमें से सात शिकायतें लखनऊ, चार शिकायतें कानपुर, तीन शिकायतें प्रयागराज, दो शिकायतें बाराबंकी से प्राप्त हुई. इसके अलावा मऊ, उन्नाव, बरेली, चंदौली, जालौन और अंबेडकरनगर सहित लखीमपुर खीरी से भी इसके खिलाफ शिकायतें मिली थी.

मिशन शक्ति अभियान के तहत एक दिन में 933 फोन कॉल पर मिली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की गई. वहीं दूसरी ओर अपराध पर लगाम लगाने के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड के तहत 1,574 एंटी रोमियो दल सक्रिय किए गए हैं. एंटी रोमियो स्क्वायड के तहत कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 36,595 लोगों से शपथ पत्र लिए गए हैं, जिनमें से 12,204 अभिभावक हैं. महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों के खिलाफ 15 से 24 लोगों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि शक्ति विशेष अभियान के दौरान 9,166 व्यक्तियों के विरुद्ध 107/16 की कार्रवाई की गई है. 4,653 व्यक्तियों के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई. वहीं 3178 व्यक्तियों के खिलाफ धारा 110 जी के तहत कार्रवाई की गई. प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि सेव सिटी परियोजना के अंतर्गत पिंक पेट्रोल के वाहनों तथा 25 पिंक बूथ को क्रियाशील कर दिया गया है. विमेन पावर लाइन की क्षमता में वृद्धि की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.