ETV Bharat / state

राजधानी में सोमवार को 644 लोग संक्रमण की चपेट में, चार इलाके संवेदनशील - लखनऊ में कोरोना का प्रभाव

लखनऊ के अलीगंज में 231 मरीज वायरस की चपेट में आ गए हैं. जबकि चिनहट में 135 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं आलमबाग इलाके में 129 तो इंदिरानगर में 149 लोग वायरस की गिरफ्त में है. इन इलाकों में करीब 3000 से ज्यादा लोग संक्रमण की जद में अब तक आ चुके हैं. अधिकारियों ने बताया कि इन इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त टीमें लगा दी गई हैं.

संक्रमण की चपेट
संक्रमण की चपेट
author img

By

Published : Jan 17, 2022, 5:35 PM IST

लखनऊ: कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी लखनऊ में सोमवार दोपहर तक 644 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई. वहीं बीते रविवार को 2392 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी. राजधानी के तीन इलाके संक्रमण के लिहाज से संवेदनशील हैं. इनमें 300 से अधिक मरीज रोज आ रहे हैं.

स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, अलीगंज में 231 मरीज वायरस की चपेट में आ गए हैं. जबकि चिनहट में 135 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं आलमबाग इलाके में 129 तो इंदिरानगर में 149 लोग वायरस की गिरफ्त में है. इन इलाकों में करीब 3000 से ज्यादा लोग संक्रमण की जद में अब तक आ चुके हैं. अधिकारियों ने बताया कि इन इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त टीमें लगा दी गई हैं. ताकि अधिक से अधिक लोगों की जांच कराई जा सके. समय पर सभी को दवाएं मुहैया कराई जा सके. लोगों को कोरोनावायरस से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है. अधिक से अधिक लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

कोरोना.
कोरोना.
स्वास्थ्य विभाग ने बुजुर्ग, फ्रंट लाइन और हेल्थ वर्कर को दिए जाने वाले बूस्टर डोज के लिए भी खाका तैयार कर लिया है. शहर के सभी सरकारी अस्पतालों, केंद्रों में वैक्सीन की तीसरी डोज लग रही है. इसके लिए किसी भी तरह के पंजीकरण के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. इसमें 77 हजार हेल्थ केयर वर्कर, 66 हजार फ्रंट लाइन वर्कर और करीब 95 हजार 60 वर्ष से ऊपर वालों शामिल है.

टीकाकरण नोडल इंचार्ज डॉ. एमके सिंह ने बताया कि तीसरी डोज उन लोगों में लग रही है, जिनकी दूसरी डोज लगे 9 माह या 39 हफ्ते से अधिक का समय हो चुका है. सभी से अपील है कि लाभार्थी है वो अधिक से अधिक संख्या में आगे आकर अपनी वैक्सीन लगवाएं. शहर में बाहर से आने वाले यात्रियों और कांटेक्ट ट्रेसिंग में कोरोना संक्रमितों का मिलना लगातार जारी है.


बाहर से आए लोगों में 19 मिले संक्रमित

सीएमओ आफिस प्रवक्ता योगेश रघुवंशी के मुताबिक बिहार के छपरा से लखनऊ पहुंचे 15 यात्रियों में रेलवे स्टेशन पर जांच के दौरान संक्रमण की पुष्टि हुई है. इनकी ट्रैवल हिस्ट्री के साथ कांटेक्ट ट्रेसिंग का काम किया जा रहा है. इसके अलावा दो लोगों की रिपोर्ट कांटेक्ट ट्रेसिंग के तहत भेजे गये सैंपल के दौरान पॉजिटिव आई है. इसमें एक जानकीपुरम और दूसरा एलडीए आशियाना निवासी है. इसके अलावा पंजाब से राजधानी लौटा एक और यात्री में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. सभी का सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है. इसके अलावा पॉजिटिव आये लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कराई जा रही है. सभी संक्रमितों में कोई लक्षण नहीं है.

यहां मिले संक्रमित
अलीगंज में 231
चिनहट में 135
आलमबाग में 129
इंदिरानगर में 149

इसे भी पढ़ें- कोरोना से हुए नुकसान की भरपाई के लिए ऑटो कंपनियों ने की भारी छूट

लखनऊ: कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी लखनऊ में सोमवार दोपहर तक 644 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई. वहीं बीते रविवार को 2392 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी. राजधानी के तीन इलाके संक्रमण के लिहाज से संवेदनशील हैं. इनमें 300 से अधिक मरीज रोज आ रहे हैं.

स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, अलीगंज में 231 मरीज वायरस की चपेट में आ गए हैं. जबकि चिनहट में 135 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं आलमबाग इलाके में 129 तो इंदिरानगर में 149 लोग वायरस की गिरफ्त में है. इन इलाकों में करीब 3000 से ज्यादा लोग संक्रमण की जद में अब तक आ चुके हैं. अधिकारियों ने बताया कि इन इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त टीमें लगा दी गई हैं. ताकि अधिक से अधिक लोगों की जांच कराई जा सके. समय पर सभी को दवाएं मुहैया कराई जा सके. लोगों को कोरोनावायरस से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है. अधिक से अधिक लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

कोरोना.
कोरोना.
स्वास्थ्य विभाग ने बुजुर्ग, फ्रंट लाइन और हेल्थ वर्कर को दिए जाने वाले बूस्टर डोज के लिए भी खाका तैयार कर लिया है. शहर के सभी सरकारी अस्पतालों, केंद्रों में वैक्सीन की तीसरी डोज लग रही है. इसके लिए किसी भी तरह के पंजीकरण के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. इसमें 77 हजार हेल्थ केयर वर्कर, 66 हजार फ्रंट लाइन वर्कर और करीब 95 हजार 60 वर्ष से ऊपर वालों शामिल है.

टीकाकरण नोडल इंचार्ज डॉ. एमके सिंह ने बताया कि तीसरी डोज उन लोगों में लग रही है, जिनकी दूसरी डोज लगे 9 माह या 39 हफ्ते से अधिक का समय हो चुका है. सभी से अपील है कि लाभार्थी है वो अधिक से अधिक संख्या में आगे आकर अपनी वैक्सीन लगवाएं. शहर में बाहर से आने वाले यात्रियों और कांटेक्ट ट्रेसिंग में कोरोना संक्रमितों का मिलना लगातार जारी है.


बाहर से आए लोगों में 19 मिले संक्रमित

सीएमओ आफिस प्रवक्ता योगेश रघुवंशी के मुताबिक बिहार के छपरा से लखनऊ पहुंचे 15 यात्रियों में रेलवे स्टेशन पर जांच के दौरान संक्रमण की पुष्टि हुई है. इनकी ट्रैवल हिस्ट्री के साथ कांटेक्ट ट्रेसिंग का काम किया जा रहा है. इसके अलावा दो लोगों की रिपोर्ट कांटेक्ट ट्रेसिंग के तहत भेजे गये सैंपल के दौरान पॉजिटिव आई है. इसमें एक जानकीपुरम और दूसरा एलडीए आशियाना निवासी है. इसके अलावा पंजाब से राजधानी लौटा एक और यात्री में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. सभी का सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है. इसके अलावा पॉजिटिव आये लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कराई जा रही है. सभी संक्रमितों में कोई लक्षण नहीं है.

यहां मिले संक्रमित
अलीगंज में 231
चिनहट में 135
आलमबाग में 129
इंदिरानगर में 149

इसे भी पढ़ें- कोरोना से हुए नुकसान की भरपाई के लिए ऑटो कंपनियों ने की भारी छूट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.