लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में महानगर स्थित 35वीं वाहिनी पीएसी में 62वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट का आयोजन किया गया. इसमें प्रदेश के 29 राज्यों के पुलिस जवानों ने हिस्सा लिया है. विभिन्न प्रदेशों से आए पुलिस विभाग के एथलीटस जवानों ने अपने क्षेत्र से जुड़े करतब पेश किये. इस कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश में 20 साल बाद किया गया है.
चार दिनों तक चलेगी प्रतियोगिता-
- राजधानी लखनऊ 35 वीं वाहिनी पीएसी में ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट का आयोजन किया गया.
- 16 जुलाई से 20 जुलाई तक चलने वाले इस आयोजन में देश भर के पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया.
- पुलिस टीमें अपने करतब दिखाकर अपने राज्यों को प्रेजेंट करेंगे.
- 4 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में फोटोग्राफी, विडियोग्राफी, डॉग स्क्वॉयड सहित तमाम पुलिस प्रतियोगिताएं होंगी.
- इस कार्यक्रम का शुभारंभ डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने किया है.
- दिनेश शर्मा ने इस दौरान प्रतिभागियों के करतब देखे और उनकी सलामी ली.
इस कार्यक्रम में 29 टीमों ने भाग लिया है. इस कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न प्रदेशों से पीएसी आई हुई है. देश मौजूदा दौर में कई समस्याओं से जूझ रहा है. सभी टीमें अपने-अपने अनुभव को एक दूसरे से साझा करेंगी और देश में हो रहे अपराध भ्रष्टाचार और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगी.
दिनेश शर्मा, डिप्टी सीएम