लखनऊ: योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महकमे में बीती रात बड़ा फेरबदल करते हुए, 6 आईपीएस और 31 पीपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन के बाद कई अधिकारी इस देर रात जारी हुई इस ट्रांसफर लिस्ट का इंतजार कर रहे थे. डीजीपी मुख्यालय से जारी इस लिस्ट में 6 आईपीएस समेत 31 पीपीएस अधिकारियों का नाम है.
![आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-01-ips-pps-transfer-dry-7204009_08012021075829_0801f_00057_341.jpg)
6 आईपीएस अफसरों का तबादला
शासन से अनुमति मिलने के बाद देर रात प्रदेश के 6 आईपीएस अधिकारी के तबादले किए गए. इन अधिकारियों को पिछले साल प्रांतीय पुलिस सेवा से भारतीय पुलिस सेवा में प्रमोशन मिला था, लेकिन अभी तक इनको तैनाती नहीं मिल सकी थी.
1. संजय कुमार द्वितीय बने पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अधिसूचना, वाराणसी
2. कमलेश कुमार दीक्षित बनाए गए पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना, गोरखपुर
3. प्रकाश स्वरूप पांडे बने पुलिस अधीक्षक वाणिज्य कर, उत्तर प्रदेश
4. उदय शंकर सिंह को बनाए गए सेनानायक 42वीं वाहिनी पीएसी, प्रयागराज
5. सुरेंद्र बहादुर बने पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, लखनऊ
6. बृजेश कुमार सिंह बने पुलिस अधीक्षक रेलवे, गोरखपुर
31 प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
देर रात प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की भी तबादला लिस्ट जारी हुई है. इस लिस्ट में 31 अधिकारियों के नाम हैं, आपको बता दें कि प्रदेश में काफी समय से प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग के अधिकारियों के तबादलों को लेकर भी चर्चाएं हो रहीं थीं.
![पीपीएस अधिकारियों की तबादला सूची](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-01-ips-pps-transfer-dry-7204009_08012021075834_0801f_00057_868.jpg)
![पीपीएस अधिकारियों की तबादला सूची](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-01-ips-pps-transfer-dry-7204009_08012021075834_0801f_00057_131.jpg)
प्रशांत कुमार प्रसाद को अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा, डॉ. महेंद्र पाल सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक अपराध गोरखपुर, अशोक कुमार वर्मा प्रथम को अपर पुलिस अधीक्षक उच्च न्यायालय सुरक्षा इलाहाबाद, राम सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया, संतोष कुमार सिंह प्रथम को अपर पुलिस अधीक्षक जनपद संत कबीर नगर, अरुण कुमार सिंह प्रथम को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जनपद गोरखपुर, राजकुमार प्रथम को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद बरेली, विपुल कुमार श्रीवास्तव को अपर पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर, संसार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर, शिवराम यादव को अपर पुलिस अधीक्षक प्रोटोकाल आगरा, अनूप कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर, शिवराम को अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा, मार्तंड प्रकाश सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा बनाया है.