लखनऊ: जनपद के गोमतीनगर थाना के अंतर्गत 5 अप्रैल को रात में करीब 2 बजे अज्ञात चोरों ने कैनरा बैंक शंकर चौराहा विशाल खंड में एटीएम को काटने का प्रयास किया. जब एटीएम काटने में विफल हो गए तो फरार हो गए. इसे लेकर कैनरा बैंक के मैनेजर प्रशांत सोनकर ने शिकायत की. गोमती नगर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर एटीएम काटने के प्रयास करने वाले अभियुक्तों को छानबीन करने लगी. शुक्रवार को सभी छह अभियुक्तों को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया है.
वहीं, गिरफ्तार किए गए अभियुक्त आलोक पाल निवासी बाघराय जिला प्रतापगढ़, शक्ति बहादुर सिंह निवासी गोमती नगर लखनऊ, अर्जुन पाल जिला प्रतापगढ़, सोनू कुमार थाना कुंडा जिला प्रतापगढ़, शिवनारायण जिला प्रतापगढ़, विशाल निर्मल जिला प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं. इन्होंने बैंक का एटीएम काटने का प्रयास किया. गैंग का मुख्य सरगना आलोक पाल है जो प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है. वहीं, शक्ति बहादुर सिंह, प्रवीण यादव गैस कटर का काम करते हैं. इन सभी अभियुक्तों ने रात में योजना बनाते हुए रास्ते में पड़ने वाले कैनरा बैंक के एटीएम को चोरी की नियत से गैस कटर से काटने का प्रयास किया.
यह भी पढ़ें:35 वर्षों से फरार दोहरे हत्याकांड का हत्यारोपी गिरफ्तार, जानें क्या है मामला
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से एक हथोड़ा, लोहे की सरिया, दो पेचकस, एक पलास, एक सड़सी, 2 रिंच, एक पाना, एक लोहे की छेनी, बरामद की गई है. जो चोरी के दौरान एटीएम काटने में प्रयोग किया गया था. प्रभारी निरीक्षक गोमती नगर केशव कुमार तिवारी ने बताया कि कैनरा बैंक से अज्ञात 6 अभियुक्तों द्वारा एटीएम काटने का प्रयास किया गया. इसे लेकर बैंक के मैनेजर द्वारा शिकायत की गई थी. मामले को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा पंजीकृत किया गया. इसके बाद पुलिस ने सक्रियता से इस घटना के अंजाम देने वाले सभी छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को धारा 457, 380, 511 के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप