लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रविवार की सुबह कोरोना के नए 59 मरीज पाए गए हैं. बीते शनिवार को कोरोना के 158 केस मिले थे. वहीं, वर्तमान में प्रदेश में कुल 1,174 एक्टिव केस हैं.
उत्तर प्रदेश में अब तक कोविड टीके की 31 करोड़ 76 लाख डोज लगाई जा चुकी है. जबकि 11 करोड़ 21 लाख से अधिक कोविड टेस्ट भी किए जा चुके हैं. 18+आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है. जबकि 89% वयस्क लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है. 15 से 17 आयु वर्ग में 95.74% से अधिक किशोरों को पहली खुराक मिल चुकी है और 69.17% किशोरों को दोनों डोज लग चुकी है. 12 से 14 आयु वर्ग में 68% से अधिक बच्चे टीकाकवर पा चुके हैं. फिलहाल बच्चों के टीकाकरण और वयस्कों के बूस्टर डोज लगाए जाने को और तेज किए जाने की जरूरत है.
यूपी में देश में सर्वाधिक 11 करोड़ से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक शख्स के पॉजिटिव आने पर 53.2 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है. इस दौरान केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश हैं. दूसरी लहर में सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस मिले थे. वहीं, 90 फीसदी से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया.
अब तीसरी लहर में 90 फीसदी ओमीक्रोन वैरिएंट पाया गया था. 17 जनवरी को दैनिक संक्रमण दर 7.11 फीसदी थी. 19 जनवरी को सबसे अधिक 7.78 फीसदी थी, जो अप्रैल शुरू में घटकर 0.1 फीसदी पर आ गई. अब संक्रमण दर 1.88 फीसदी हो गई है. वहीं, रिकवरी रेट 98.8 फीसदी है.
इसे भी पढे़ं- रिकॉर्ड : यूपी में 32 करोड़ से ज्यादा लगी कोरोना वैक्सीन की डोज