ETV Bharat / state

दीपावाली पर परिवहन निगम के 50 हजार कर्मियों को तोहफा, वेतन और भत्ता दोनों - दीपावली का तोहफा

इस दीपावली पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के 50 हजार कर्मचारियों को वेतन और भत्ता दोनों की सौगात मिलेगी. लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव कुमार बोस ने बताया कि 12 से 21 नवंबर के बीच प्रोत्साहन योजना लागू की जाएगी.

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम.
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम.
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 8:27 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के 50 हजार कर्मचारियों की इस साल की दीपावली यादगार होगी. इस बार दीपावली पर उन्हें वेतन के साथ प्रोत्साहन भी मिलेगा, जिससे सभी का त्योहार अच्छा बीत सकेगा. यात्रियों को इस बार दीपावली पर 10 दिनों तक बसों की बेहतर सुविधा देने का उन्हें पुरस्कार मिलेगा. परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक धीरज साहू ने हजारों कर्मियों को प्रोत्साहन भत्ते की धनराशि निर्धारित कर दी है.

12 से 21 नवंबर तक लागू होगी योजना
लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव कुमार बोस ने बताया कि 12 से 21 नवंबर के बीच प्रोत्साहन योजना लागू की जाएगी. इस दौरान शर्तों के मुताबिक बस संचालन करने वाले संविदा व रेगुलर कर्मियों को प्रोत्साहन भत्ता दिए जाने का ऐलान किया गया है, जिसमें कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों तक को शामिल किया गया है.

इस तरह से तय हुआ प्रोत्साहन

  • 10 दिन ड्यूटी करने वाले वर्कशॉप कर्मियों को 1,200 व नौ दिन की ड्यूटी पर 1,000 रुपये मिलेगा.
  • 10 हजार रुपये सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को मिलेगा. बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को पुरस्कृत करेंगे.
  • पांच हजार रुपये प्रति बस स्टेशन पर तैनात किए गए कर्मियों और पर्यवेक्षक को मिलेगा.
  • संविदा ड्राइवर-कंडक्टर 10 दिन ड्यूटी करते हैं तो प्रति दिन 350 रुपये के आधार पर 3500 रुपये मिलेगा.
  • संविदाकर्मियों को ज्यादा किलोमीटर बस संचालन पर उन्हें 400 प्रतिदिन के हिसाब से 4,000 मिलेगा.
  • संविदा चालक परिचालक तय किमी. से ज्यादा बस चलाते हैं तो 55 पैसे प्रति किलोमीटर से अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा.

यूनियनों ने की बकाया भत्ते की मांग
उत्तर प्रदेश रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के महामंत्री तेज बहादुर शर्मा ने कर्मचारियों के देय भुगतान में से 10 हजार रुपये भत्ते की मांग की है. यूनियन के लखनऊ के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार का कहना है कि प्रबंध निदेशक को पत्र भेजकर दीपावली पर कर्मियों को बकाया भत्ता दिये जाने की मांग की है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के 50 हजार कर्मचारियों की इस साल की दीपावली यादगार होगी. इस बार दीपावली पर उन्हें वेतन के साथ प्रोत्साहन भी मिलेगा, जिससे सभी का त्योहार अच्छा बीत सकेगा. यात्रियों को इस बार दीपावली पर 10 दिनों तक बसों की बेहतर सुविधा देने का उन्हें पुरस्कार मिलेगा. परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक धीरज साहू ने हजारों कर्मियों को प्रोत्साहन भत्ते की धनराशि निर्धारित कर दी है.

12 से 21 नवंबर तक लागू होगी योजना
लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव कुमार बोस ने बताया कि 12 से 21 नवंबर के बीच प्रोत्साहन योजना लागू की जाएगी. इस दौरान शर्तों के मुताबिक बस संचालन करने वाले संविदा व रेगुलर कर्मियों को प्रोत्साहन भत्ता दिए जाने का ऐलान किया गया है, जिसमें कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों तक को शामिल किया गया है.

इस तरह से तय हुआ प्रोत्साहन

  • 10 दिन ड्यूटी करने वाले वर्कशॉप कर्मियों को 1,200 व नौ दिन की ड्यूटी पर 1,000 रुपये मिलेगा.
  • 10 हजार रुपये सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को मिलेगा. बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को पुरस्कृत करेंगे.
  • पांच हजार रुपये प्रति बस स्टेशन पर तैनात किए गए कर्मियों और पर्यवेक्षक को मिलेगा.
  • संविदा ड्राइवर-कंडक्टर 10 दिन ड्यूटी करते हैं तो प्रति दिन 350 रुपये के आधार पर 3500 रुपये मिलेगा.
  • संविदाकर्मियों को ज्यादा किलोमीटर बस संचालन पर उन्हें 400 प्रतिदिन के हिसाब से 4,000 मिलेगा.
  • संविदा चालक परिचालक तय किमी. से ज्यादा बस चलाते हैं तो 55 पैसे प्रति किलोमीटर से अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा.

यूनियनों ने की बकाया भत्ते की मांग
उत्तर प्रदेश रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के महामंत्री तेज बहादुर शर्मा ने कर्मचारियों के देय भुगतान में से 10 हजार रुपये भत्ते की मांग की है. यूनियन के लखनऊ के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार का कहना है कि प्रबंध निदेशक को पत्र भेजकर दीपावली पर कर्मियों को बकाया भत्ता दिये जाने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.