लखनऊ: खंड विकास परिसर में सोमवार को मुख्यमंत्री समूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सामूहिक विवाह में क्षेत्र के लगभग 50 जोड़े विवाह के बंधन में बंधे. कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक जय देवी कौशल, बीडीओ संस्कृता मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अनिल सिंह चौहान सहित कई अधिकारियों ने नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया.
सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित
राजधानी में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में गरीब और असहाय परिवारों के करीब 50 जोड़े शादी के पवित्र बंधन में बंधे. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब परिवार की बेटियों का विवाह संपन्न हुआ. कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग की तरफ से नवविवाहित जोड़ों को 51 हजार रुपये तक कीमत के घरेलू सामान और उपहार दिए गए.
आशीर्वाद देने पहुंचीं विधायक
इस अवसर पर विधायक जय देवी कौशल और खंड विकास अधिकारी मलिहाबाद संस्कृता मिश्रा ने सभी जोड़ों को भावी सुखद दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में गरीब परिवारों ने बिना किसी खर्च के एक बड़ी जिम्मेदारी से निवृत्त होने पर खुशी जताई. साथ ही सरकार की इस योजना की जमकर सराहना की.