लखनऊ : राजधानी में डेंगू का डंक का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को यहां 42 लोगों में डेंगू संक्रमण (42 dengue patients) की पुष्टि हुई है. हालांकि, राहत बात यह है कि अस्पतालों में भर्ती 14 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में इस समय डेंगू के 35 मरीज भर्ती हैं.
जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में 42 डेंगू पॉजिटिव रोगी पाए गए. इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के तहत ऐशबाग में 3, अलीगंज में 5, इंदिरानगर में 4, एनके रोड में 4, टूडियागंज में 3, चिनहट में 4, रेडक्राॅस में 4, सिल्वर जुबली में 4, मलिहाबाद में 2, काकोरी में 3, सरोजनीनगर में 2, बीकेटी में 2, इटौंजा में 2 में डेंगू संक्रमित मरीज मिल हैं. वहीं, लगभग 3104 घरों एवं आसपास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल 6 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया.
राजाजीपुरम में मिला डेंगू का लार्वा : डेंगू और मच्छरजनित अन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए महापौर संयुक्ता भाटिया ने कई इलाकों का दौरा किया. राजाजीपुरम के सपना काॅलोनी में तीन घरों के आसपास डेंगू का लार्वा मिला. इस दौरान आलमबाग के सुजानपुरा और राजाजीपुरम की सपना काॅलोनी में सफाई, फागिंग और एंटीलार्वा छिड़काव का अभियान चलाया. महापौर ने हर दिन की डिजिटल डायरी बनाने के भी निर्देश दिए.
फाॅगिंग के लिए यहां करें फोन
जोन एक : कुलदीपक सिंह - 9897513615
जोन दो : आशीष श्रीवास्तव - 8810721612
जोन तीन : आशीष बाजपेयी - 8299705110
जोन चार : प्रवीण वर्मा - 9451121128
जोन पांच : राजेश - 9451162825
जोन छह : सतेंद्र कटियार - 9140530492
जोन सात : रुपेंद्र भास्कर - 8932050160
जोन आठ : राजेश झा - 8810721648
यह भी पढ़ें : पुलिस को नहीं मिली पूर्व एसपी पाटीदार की रिमांड