ETV Bharat / state

लखनऊ में बनेगा सबसे बड़ा आईटी हब, 40 एकड़ का ब्लू प्रिंट तैयार - आईटी हब के लिए 40 एककड़ का ब्लू प्रिंट तैयार

लखनऊ में सबसे बड़ा आईटी हब बनाने के लिए 40 एकड़ का ब्लू प्रिंट तैयार किया है. इसमें बिजनेस पार्क, आईटी पार्क और इंटरनेशनल इक्यूबेशन फैसिलिटी सेंटर शामिल है.

लखनऊ में बनेगा सबसे बड़ा आईटी हब
लखनऊ में बनेगा सबसे बड़ा आईटी हब
author img

By

Published : Aug 13, 2023, 9:56 PM IST

लखनऊ: राजधानी को आईटी हब बनाने के लिए कानपुर रोड पर स्थित नादर गंज इंडस्ट्रियल एरिया में 40 एकड़ जमीन को चुना गया है. इसके लिए योगी सरकार के निर्देश पर राजकीय निर्माण निगम ने ब्लू प्रिंट भी तैयार कर लिया है. राजधानी में बनने वाले इस आईटी हब को तीन हिस्सों में बांटा गया है. इसमें बिजनेस पार्क, आईटी पार्क और इंटरनेशनल इक्यूबेशन फैसिलिटी सेंटर शामिल है.

सरकारी प्रवक्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि आईटी हब के ब्लू प्रिंट के अनुसार, 11.47 एकड़ जमीन पर आईटी पार्क का निर्माण होगा. 7.4 एकड़ में बिजनेस पार्क और इंटरनेशनल इंक्यूबेशन फैसिलिटी सेंटर को 6.9 एकड़ में बनाया जाएगा. इसके अलावा 8.7 एकड़ भूमि ग्रीन एरिया के रूप में विकसित किया जाएगा. इसमें पर्यावरण के संरक्षण से जुड़े पेड-पौधों व बगीचों को स्थापित किया जाएगा.

आईटी हब में 5.8 एकड़ में सड़कों का निर्माण होगा, ताकि आईटी हब में निर्मित भवनों के बीच कनेक्टिविटी सुनिश्चित हो सके.ब्लू प्रिंट के मुताबिक आईटी पार्क, बिजनेस पार्क और इंटरनेशनल इंक्यूबेशन फैसिलिटी सेंटर की इमारत 6 मंजिला होंगी. इन तीनों भवनों की अपनी-अपनी पार्किंग की सुविधा होगी. इतना ही नही बेसमेंट पार्किंग में हाइड्रोलिक पार्किंग सिस्टम का उपयोग किया जाएगा.

वहीं, सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आईटी हब को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप ही तैयारियां शुरू की गई हैं. आईटी हब को जल्द से जल्द बनाने के लिए जमीन के आवंटन, ब्लू प्रिंट के अलावा प्लानिंग और सफल इंप्लीमेंटेशन के लिए कंसल्टेंट की चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आईटी हब में बड़ी आईटी, फाइनेंशियल और टेक कंपनियों को बतौर स्ट्रैटजिक पार्टनर के रूप में जोड़ा जाएगा. जबकि, आईटी से जुड़ी कंपनियों को आईटी हब के प्रति आकर्षित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. आईटी हब को इस तरह का स्वरूप दिया जाएगा. जहां इनोवेशन और टेक्नोलॉजिकल एडवांसमेंट की प्रबल संभावना हो.

यह भी पढ़ें: आगरा में बनेगा आईटी पार्क, यूपी बनेगा देश का आईटी हब: राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर

यह भी पढ़ें: Reality Check: मेरठ में स्थापित IT पार्क एक साल बाद भी वीरान, कैसे बनेगा IT हब ?

लखनऊ: राजधानी को आईटी हब बनाने के लिए कानपुर रोड पर स्थित नादर गंज इंडस्ट्रियल एरिया में 40 एकड़ जमीन को चुना गया है. इसके लिए योगी सरकार के निर्देश पर राजकीय निर्माण निगम ने ब्लू प्रिंट भी तैयार कर लिया है. राजधानी में बनने वाले इस आईटी हब को तीन हिस्सों में बांटा गया है. इसमें बिजनेस पार्क, आईटी पार्क और इंटरनेशनल इक्यूबेशन फैसिलिटी सेंटर शामिल है.

सरकारी प्रवक्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि आईटी हब के ब्लू प्रिंट के अनुसार, 11.47 एकड़ जमीन पर आईटी पार्क का निर्माण होगा. 7.4 एकड़ में बिजनेस पार्क और इंटरनेशनल इंक्यूबेशन फैसिलिटी सेंटर को 6.9 एकड़ में बनाया जाएगा. इसके अलावा 8.7 एकड़ भूमि ग्रीन एरिया के रूप में विकसित किया जाएगा. इसमें पर्यावरण के संरक्षण से जुड़े पेड-पौधों व बगीचों को स्थापित किया जाएगा.

आईटी हब में 5.8 एकड़ में सड़कों का निर्माण होगा, ताकि आईटी हब में निर्मित भवनों के बीच कनेक्टिविटी सुनिश्चित हो सके.ब्लू प्रिंट के मुताबिक आईटी पार्क, बिजनेस पार्क और इंटरनेशनल इंक्यूबेशन फैसिलिटी सेंटर की इमारत 6 मंजिला होंगी. इन तीनों भवनों की अपनी-अपनी पार्किंग की सुविधा होगी. इतना ही नही बेसमेंट पार्किंग में हाइड्रोलिक पार्किंग सिस्टम का उपयोग किया जाएगा.

वहीं, सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आईटी हब को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप ही तैयारियां शुरू की गई हैं. आईटी हब को जल्द से जल्द बनाने के लिए जमीन के आवंटन, ब्लू प्रिंट के अलावा प्लानिंग और सफल इंप्लीमेंटेशन के लिए कंसल्टेंट की चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आईटी हब में बड़ी आईटी, फाइनेंशियल और टेक कंपनियों को बतौर स्ट्रैटजिक पार्टनर के रूप में जोड़ा जाएगा. जबकि, आईटी से जुड़ी कंपनियों को आईटी हब के प्रति आकर्षित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. आईटी हब को इस तरह का स्वरूप दिया जाएगा. जहां इनोवेशन और टेक्नोलॉजिकल एडवांसमेंट की प्रबल संभावना हो.

यह भी पढ़ें: आगरा में बनेगा आईटी पार्क, यूपी बनेगा देश का आईटी हब: राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर

यह भी पढ़ें: Reality Check: मेरठ में स्थापित IT पार्क एक साल बाद भी वीरान, कैसे बनेगा IT हब ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.