लखनऊ: बलरामपुर अस्पताल में बुधवार को कार्यकारिणी की बैठक हुई. इस दौरान संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम मनोहर कुशवाहा ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में एक्सरे, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, एमआरआई जांच की सुविधा है. डॉक्टर व टेक्नीशियन की मदद से मरीजों की जांच हो रही है. प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में एक्सरे टेक्नीशियन के 1390 पद स्वीकृत हैं. इसमें से लगभग 1000 पद ही भरे हैं. वहीं, लगभग 390 पद खाली पड़े हैं. संघ लगातार खाली पदों को भरने के लिए अफसरों से गुहार लगा रहे हैं. इसके बावजूद सुनवाई नहीं हो रही है. संघ के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने एक्सरे टेक्नीशियन संवर्ग में प्रोन्नति का एक भी अवसर नहीं है. लगभग 10 वर्ष पहले प्रोन्नति के पद को कैबिनेट ने मंजूरी भी थी. पर, वह आज तक लागू नहीं हो सका.
93 नर्सों को पदोन्नति का तोहफा : स्वास्थ्य विभाग ने नर्सिंग संवर्ग में प्रोन्नति प्रदान की है. सात सहायक नर्सिंग अधीक्षिका को उपनर्सिंग अधीक्षिका पद पर पदोन्नति प्रदान की है. इसके अलावा 86 सिस्टर्स को सहायक नर्सिंग अधीक्षिका पद पर पदोन्नति दी. राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री अशोक कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ. वेदव्रत सिंह व निदेशक नर्सिंग डॉ. रागिनी गुप्ता को धन्यवाद दिया. उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों में 50 फीसदी नर्स के पद खाली पड़े हैं. इन्हें भी जल्द से जल्द भरा जाए ताकि मरीजों को और बेहतर इलाज मिल सके. संघ के उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने कहा कि काम का दबाव नर्सों पर लगातार बढ़ रहा है. इसके बावजूद नर्स मरीजों की सेवा में पीछे नहीं हैं.
पढ़ेंः सिविल अस्पताल में एक्स-रे मशीन खराब, भटक रहे मरीज
केजीएमयू ने किया करार : केजीएमयू में कैंसर मरीज को और बेहतर इलाज मिलेगा. कैंसर की स्क्रीनिंग, इलाज और देखभाल की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए केजीएमयू ने एक्सेस हेल्थ इंटरनेशनल से बुधवार को करार किया है. इसके तहत प्रदेश में कैंसर के इलाज को सुदृढ़ बनाने के बारे में गुणवत्तापूर्ण अध्ययन किया जाएगा. केजीएमयू कुलपति डॉ. बिपिन पुरी और एक्सेस हेल्थ इंटरनेशनल के एमडी डॉ. विलियम हेसलटाइन ने करार के दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए. एक्सेस हेल्थ इंटरनेशनल आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए राज्य स्वास्थ्य एजेंसी सांचीज को तकनीकी सहयोग प्रदान कर रहा है. ये संस्था साचीज के साथ मिलकर कैंसर के इलाज के लिए पूरे प्रदेश में अस्पताल नेटवर्क तैयार करने में मदद करेंगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप