लखनऊ: कोरोना मरीजों की पहचान के लिए राजधानी में रिकॉर्ड कोविड टेस्ट हो चुके हैं. जांच का आंकड़ा अब 10 लाख के पार पहुंच गया है. अभी तक 68128 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. गुरुवार को भी 310 नए कोरोना रोगी मिले, जबकि तीन मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
310 नए कोरोना मरीज मिले
लखनऊ में कोरोना की जांच के लिए आरटी पीसीआर के साथ ट्रू-नेट व एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं. जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद अस्पतालों में भर्ती कराए गए करीब 950 लोगों की जान जा चुकी है. गुरुवार को भी तीन मरीजों की जान चली गई. गुरुवार को राजधानी के अलग-अलग इलाकों में 310 नए कोरोना मरीज मिले.
सीएमओ कार्यालय के प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि 246 मरीज जो होम आइसोलेशन व अस्पतालों में रह रहे थे. उन्हें संक्रमण मुक्त घोषित किया गया है. सर्विलांस और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 9158 लोगों के नमूने लिए गए. इन नमूनों को केजीएमयू व बलरामपुर अस्पताल भेजा गया है. रघुवंशी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने मलिन बस्तियों में गुरुवार से कोविड टेस्ट शुरू कर दिया गया है. इसके लिए कई टीमें बनाई गई हैं. पहले दिन करीब 1000 लोगों के नमूने लेकर जांच को भेजे गए हैं. इससे पहले विभाग ने ऑटो, फल, ठेले वाले व सब्जी वालों के सैम्पल लिए गए हैं.
सीएमओ डॉ. संजय भटनागर ने बताया कि कोरोना मरीजों की पहचान के लिए राजधानी में अब तक 10 लाख जांचें की जा चुकी है. अभी कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए लोगों के तथा कंटेनमेंट जोन में रहने वाले कोरोना संदिग्धों के नमूने लिए जा रहे हैं. यही वजह है कि कोरोना संक्रमण काफी हद तक नियंत्रित है. अब मलिन बस्तियों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है, अधिक से अधिक लोगों की जांच हो सके इसके लिए ग्रूप टेस्टिंग की जा रही है. यह अभियान आगे भी चलता रहेगा.
यहां मिले संक्रमित मरीज
इंदिरा नगर में 29, अलीगंज में 19, गोमती नगर में 24, रायबरेली रोड पर 27, आशियाना में 15, महानगर में 18, आलमबाग में 17, चौक में 15, हजरतगंज में 10 व हसनगंज में 15 कोरोना पॉजिटिव रोगी मिले.