ETV Bharat / state

इमरजेंसी सेवा की इंचार्ज के घर हुई चोरी का खुलासा, 3 गिरफ्तार - up news

यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में निवास कर रहे इमरजेंसी सेवा पुलिस कंट्रोल रूम 112 की इंचार्ज महिला इंस्पेक्टर शिवा शुक्ला के घर पर 11 मार्च को हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

सुशांत गोल्फ सिटी.
सुशांत गोल्फ सिटी.
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 10:04 AM IST

लखनऊ: राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में निवास कर रहे इमरजेंसी सेवा पुलिस कंट्रोल रूम 112 की इंचार्ज महिला इंस्पेक्टर शिवा शुक्ला के घर पर 11 मार्च को हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. जिसमें बताया गया है 2 महिला समेत एक पुरुष भी शामिल है. साथ ही इन आरोपियों के पास से पुलिस ने महिला इंस्पेक्टर के घर से चोरी हुआ सामान भी बरामद किया है. जिसके बाद उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया.

24 घंटे के अंदर घटना का खुलासा
मिली जानकारी के मुताबिक, सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में इमरजेंसी सेवा यूपी 112 की महिला इंचार्ज शिवा शुक्ला अपने घर पर परिवार के साथ सो रही थी. तभी वृंदावन कॉलोनी पीजीआई निवासी लवकुश कश्यप रात के अंधेरे में घर मे दाखिल हो गया था. साथ ही घर के अंदर रखी हुई ज्वेलरी और नकदी लेकर फरार हो गया था. जिसकी शिकायत सुशांत गोल्फ सिटी थाने पर 11 मार्च को दर्ज की गई थी. पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के 24 घंटे के अंदर ही घटना का खुलासा करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

लाखों का सामान गायब
इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी विजेंद्र सिंह के मुताबिक, 11 तारीख को हुई चोरी की घटना में लवकुश कश्यप नामक युवक शामिल था. जिसने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर यूपी 112 की महिला इंचार्ज शिवा शुक्ला के घर को निशाना बनाया था. साथ ही चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया था. पुलिस मामले की जांच कर रहे थे. उसी दौरान मुखबिर की सूचना पर ज्ञात हुआ उस घर में चोरी करने वाला युवक पीजीआई के वृंदावन कॉलोनी में निवास करता है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उस घर मे दबिश दी तो आरोपी के घर से चोरी किया हुआ सारा सामान बरामद हो गया. इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी लवकुश कश्यप के साथ उसकी बहन कंचन और उसकी मां शिव रत्ना को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से पुलिस ने 50 हजार रुपये की नकदी और एक लाख से अधिक की ज्वेलरी भी बरामद की है.

इसे भी पढे़ं- 14 साल बाद निर्दोष, जेल से बाहर आए मुकेश ने सरकार से लगाई मदद की गुहार

लखनऊ: राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में निवास कर रहे इमरजेंसी सेवा पुलिस कंट्रोल रूम 112 की इंचार्ज महिला इंस्पेक्टर शिवा शुक्ला के घर पर 11 मार्च को हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. जिसमें बताया गया है 2 महिला समेत एक पुरुष भी शामिल है. साथ ही इन आरोपियों के पास से पुलिस ने महिला इंस्पेक्टर के घर से चोरी हुआ सामान भी बरामद किया है. जिसके बाद उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया.

24 घंटे के अंदर घटना का खुलासा
मिली जानकारी के मुताबिक, सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में इमरजेंसी सेवा यूपी 112 की महिला इंचार्ज शिवा शुक्ला अपने घर पर परिवार के साथ सो रही थी. तभी वृंदावन कॉलोनी पीजीआई निवासी लवकुश कश्यप रात के अंधेरे में घर मे दाखिल हो गया था. साथ ही घर के अंदर रखी हुई ज्वेलरी और नकदी लेकर फरार हो गया था. जिसकी शिकायत सुशांत गोल्फ सिटी थाने पर 11 मार्च को दर्ज की गई थी. पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के 24 घंटे के अंदर ही घटना का खुलासा करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

लाखों का सामान गायब
इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी विजेंद्र सिंह के मुताबिक, 11 तारीख को हुई चोरी की घटना में लवकुश कश्यप नामक युवक शामिल था. जिसने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर यूपी 112 की महिला इंचार्ज शिवा शुक्ला के घर को निशाना बनाया था. साथ ही चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया था. पुलिस मामले की जांच कर रहे थे. उसी दौरान मुखबिर की सूचना पर ज्ञात हुआ उस घर में चोरी करने वाला युवक पीजीआई के वृंदावन कॉलोनी में निवास करता है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उस घर मे दबिश दी तो आरोपी के घर से चोरी किया हुआ सारा सामान बरामद हो गया. इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी लवकुश कश्यप के साथ उसकी बहन कंचन और उसकी मां शिव रत्ना को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से पुलिस ने 50 हजार रुपये की नकदी और एक लाख से अधिक की ज्वेलरी भी बरामद की है.

इसे भी पढे़ं- 14 साल बाद निर्दोष, जेल से बाहर आए मुकेश ने सरकार से लगाई मदद की गुहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.