ETV Bharat / state

Medical News : राजधानी में डेंगू से एक और मौत, 29 नए मरीजों में पुष्टि

राजधानी में डेंगू का प्रकोप बढ़ने लगा है. कई क्षेत्रों में लगातार (29 new dengue patients) डेंगू के मरीजों में बढ़ोतरी (Medical News) देखने को मिल रही है. सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार (patients found in Lucknow) को भी एक युवक की डेंगू से मौत हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 30, 2023, 11:18 PM IST

लखनऊ : शहर में लगातार डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार रात इलाज दौरान एक युवक की डेंगू (29 new dengue patients) से मौत हो गई. वह निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती था. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे वेंटीलेटर (patients found in Lucknow) सपोर्ट पर रखा था. जहां पर इलाज दौरान उसकी जान चली गई. परिजनों ने कोताही का आरोप लगाया है.

मरीजों का आंकड़ा
मरीजों का आंकड़ा


हाइडिल सरोजनीनगर के रहने वाले मरीज के पिता श्याम कुमार ने बताया कि बेटे मुकेश उर्फ मोनू (30) को करीब एक हफ्ते पहले तेज बुखार आया था. पहले नजदीकी अस्पताल से इलाज कराया गया, मगर कोई फायदा न हुआ. डाॅक्टर की सलाह पर जांच कराई तो डेंगू पॉजिटिव आया था. परिजनों ने तीन दिन पहले एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, वहां पर एक दिन मरीज भर्ती रहा. परिजन बेहतर इलाज के लिए उसे टीएस मिश्रा अस्पताल ले गये, वहां पर मरीज कई दिन तक भर्ती रहा. उसकी प्लेटलेट्स लगातार गिरती जा रही थीं. डॉक्टरों ने प्लेटलेट्स चढ़ाई, लेकिन खास राहत नहीं मिली. शुक्रवार देर रात हालत बेहद गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा, जहां पर इलाज दौरान उसकी मौत हो गई. सीएमओ डॉ. मनोज के मुताबिक, 'मरीज की डेथ आडिट कराई जाएगी. टीएस मिश्रा कॉलेज से मरीज के इलाज से जुड़े दस्तावेज मांगे जाएंगे.'


शहर में मिले डेंगू के 29 नए मरीज : जिले में शनिवार को 29 नए डेंगू के मरीज मिले. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, अलीगंज में चार, चन्दरनगर में पांच, सरोजनीनगर में चार, मोहनलालगंज में एक, इन्दिरानगर में तीन, एनके रोड में चार, टूडियागंज में तीन, सिल्वर जुबली में दो, चिनहट में तीन डेगू मरीज मिले, वहीं लगभग 1,197 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल चार घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया. इसके अलावा नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न स्थलों व भवनों का निरीक्षण किया गया और लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव किया गया.

डेंगू रोग पर प्रभावी रोकथाम एवं नियन्त्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग (मुख्य चिकित्साधिकारी लखनऊ) एवं नगर निगम की संयुक्त टीमों ने शनिवार को शहर के कैनाल कालोनी, अम्बेडकर गढ़ी कनौरा, मनकमेश्वर मन्दिर बन्धे पर, ग्वारी गांव गोमतीनगर, आलमबाग तालकटोरा रोड, नैपियर काॅलोनी पार्ट-1 जोन-6 आफिस, सुग्गामऊ गांव नियर प्राथ स्वास्थ्य केंद्र, सुशान्त गोल्फ सिटी मेन गेट के आस-पास लार्वा रोधी रसायन एवं फागिंग का कार्य कराया गया. जनसामान्य को स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी.

मानसिक रोग विभाग में भर्ती युवक पहली मंजिल से गिरा : केजीएमयू के मानसिक रोग विभाग में भर्ती युवक शनिवार को पहली मंजिल से गिर गया. आवाज सुनकर लोग दौड़े तो युवक खून से लथपथ पड़ा था. उसके सिर में चोटें आई हैं. मरीज गिरने की सूचना से अफरा तफरा मच गई. बाद में मरीज के भाई ने आकर पहचान की. ज्यादा ऊंचाई नहीं होने से गंभीर चोट नहीं आई. ट्रॉमा सेंटर में उसकी हालत खतरे से बाहर है. मिली जानकारी के अनुसार, संत कबीर निवासी युवक को साइकोसिस बीमारी है. शनिवार शाम करीब चार बजे मानसिक रोग विभाग के ग्राउण्ड फ्लोर पर जीने के पास युवक अचानक धड़ाम से गिरा. फर्श पर पड़े युवक के सिर से खून बहता देखकर मौजूद कर्मचारी और तीमारदारों ने शोर मचाया. युवक के गिरने की सूचना मिलते मरीज का भाई व दूसरे तीमारदार आ गए. भाई ने कर्मचारियों की मदद से उसे ट्रामा ले जाकर भर्ती कराया. वहां सिटी स्कैन समेत दूसरी जांच करायी गईं. जांच में गंभीर चोट की पुष्टि नहीं हुई है. डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल है.


केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने कहा कि 'अभी इस मामले में कुछ कहा नहीं जा सकता है. मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई है. युवक का इलाज केजीएमयू के मनोरोग विभाग में चल रहा था. युवक छत से क्यों कूदा अभी कुछ कहना मुश्किल है. इस मामले की पूरी जांच होगी.'

यह भी पढ़ें : लखनऊ में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीज, चिकित्सकों ने कहा घबराहट में भी कम हो जाती हैं प्लेटलेट्स

यह भी पढ़ें : लखनऊ में डेंगू बुखार जैसे लक्षणों वाले मरीज बढ़े, सिविल अस्पताल की पैथोलॉजी में लगी लंबी लाइन

लखनऊ : शहर में लगातार डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार रात इलाज दौरान एक युवक की डेंगू (29 new dengue patients) से मौत हो गई. वह निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती था. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे वेंटीलेटर (patients found in Lucknow) सपोर्ट पर रखा था. जहां पर इलाज दौरान उसकी जान चली गई. परिजनों ने कोताही का आरोप लगाया है.

मरीजों का आंकड़ा
मरीजों का आंकड़ा


हाइडिल सरोजनीनगर के रहने वाले मरीज के पिता श्याम कुमार ने बताया कि बेटे मुकेश उर्फ मोनू (30) को करीब एक हफ्ते पहले तेज बुखार आया था. पहले नजदीकी अस्पताल से इलाज कराया गया, मगर कोई फायदा न हुआ. डाॅक्टर की सलाह पर जांच कराई तो डेंगू पॉजिटिव आया था. परिजनों ने तीन दिन पहले एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, वहां पर एक दिन मरीज भर्ती रहा. परिजन बेहतर इलाज के लिए उसे टीएस मिश्रा अस्पताल ले गये, वहां पर मरीज कई दिन तक भर्ती रहा. उसकी प्लेटलेट्स लगातार गिरती जा रही थीं. डॉक्टरों ने प्लेटलेट्स चढ़ाई, लेकिन खास राहत नहीं मिली. शुक्रवार देर रात हालत बेहद गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा, जहां पर इलाज दौरान उसकी मौत हो गई. सीएमओ डॉ. मनोज के मुताबिक, 'मरीज की डेथ आडिट कराई जाएगी. टीएस मिश्रा कॉलेज से मरीज के इलाज से जुड़े दस्तावेज मांगे जाएंगे.'


शहर में मिले डेंगू के 29 नए मरीज : जिले में शनिवार को 29 नए डेंगू के मरीज मिले. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, अलीगंज में चार, चन्दरनगर में पांच, सरोजनीनगर में चार, मोहनलालगंज में एक, इन्दिरानगर में तीन, एनके रोड में चार, टूडियागंज में तीन, सिल्वर जुबली में दो, चिनहट में तीन डेगू मरीज मिले, वहीं लगभग 1,197 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल चार घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया. इसके अलावा नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न स्थलों व भवनों का निरीक्षण किया गया और लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव किया गया.

डेंगू रोग पर प्रभावी रोकथाम एवं नियन्त्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग (मुख्य चिकित्साधिकारी लखनऊ) एवं नगर निगम की संयुक्त टीमों ने शनिवार को शहर के कैनाल कालोनी, अम्बेडकर गढ़ी कनौरा, मनकमेश्वर मन्दिर बन्धे पर, ग्वारी गांव गोमतीनगर, आलमबाग तालकटोरा रोड, नैपियर काॅलोनी पार्ट-1 जोन-6 आफिस, सुग्गामऊ गांव नियर प्राथ स्वास्थ्य केंद्र, सुशान्त गोल्फ सिटी मेन गेट के आस-पास लार्वा रोधी रसायन एवं फागिंग का कार्य कराया गया. जनसामान्य को स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी.

मानसिक रोग विभाग में भर्ती युवक पहली मंजिल से गिरा : केजीएमयू के मानसिक रोग विभाग में भर्ती युवक शनिवार को पहली मंजिल से गिर गया. आवाज सुनकर लोग दौड़े तो युवक खून से लथपथ पड़ा था. उसके सिर में चोटें आई हैं. मरीज गिरने की सूचना से अफरा तफरा मच गई. बाद में मरीज के भाई ने आकर पहचान की. ज्यादा ऊंचाई नहीं होने से गंभीर चोट नहीं आई. ट्रॉमा सेंटर में उसकी हालत खतरे से बाहर है. मिली जानकारी के अनुसार, संत कबीर निवासी युवक को साइकोसिस बीमारी है. शनिवार शाम करीब चार बजे मानसिक रोग विभाग के ग्राउण्ड फ्लोर पर जीने के पास युवक अचानक धड़ाम से गिरा. फर्श पर पड़े युवक के सिर से खून बहता देखकर मौजूद कर्मचारी और तीमारदारों ने शोर मचाया. युवक के गिरने की सूचना मिलते मरीज का भाई व दूसरे तीमारदार आ गए. भाई ने कर्मचारियों की मदद से उसे ट्रामा ले जाकर भर्ती कराया. वहां सिटी स्कैन समेत दूसरी जांच करायी गईं. जांच में गंभीर चोट की पुष्टि नहीं हुई है. डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल है.


केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने कहा कि 'अभी इस मामले में कुछ कहा नहीं जा सकता है. मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई है. युवक का इलाज केजीएमयू के मनोरोग विभाग में चल रहा था. युवक छत से क्यों कूदा अभी कुछ कहना मुश्किल है. इस मामले की पूरी जांच होगी.'

यह भी पढ़ें : लखनऊ में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीज, चिकित्सकों ने कहा घबराहट में भी कम हो जाती हैं प्लेटलेट्स

यह भी पढ़ें : लखनऊ में डेंगू बुखार जैसे लक्षणों वाले मरीज बढ़े, सिविल अस्पताल की पैथोलॉजी में लगी लंबी लाइन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.