लखनऊ: यूपी में कोरोना पर पिछले 30 दिनों में काफी हद तक काबू पाने में सफलता मिली है. जून में जहां मई से 26 गुना कम मरीज मिले. वहीं 4 गुना मौतें भी घटीं हैं. इस दौरान कुल पॉजिटिविटी रेट के साथ-रोजाना की संक्रमण दर में भी गिरावट दर्ज की गई. जुलाई में पहले दिन सुबह 80 मरीज वायरस की चपेट में आए हैं.
यूपी में अप्रैल में कोरोना वायरस पीक पर था. ऐसे में 30 दिनों में कुल 6,38,033 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई. वहीं कुल मौतें 3,777 हुईं. इधर मई के 31 दिनों में संक्रमण पर लगाम लगी. इस दौरान कुल 4,42,716 में वायरस की पुष्टि हुई. इस दरमान्य 8,010 मरीजों ने वायरस से जान गंवाईं. वहीं जून के 30 दिनों में मरीज 16,693 रह गए. साथ ही मौतें भी 2051 दर्ज की गईं.
0.1 फीसद रही पॉजिटीविटी रेट
मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 3 फीसद रही है. इसके अलावा 24 घंटे में राज्य में पॉजिटीविटी रेट 0.1 फीसद रह गई है. मृत्युदर अभी 1 फीसद पर बनी हुई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा.
98.5 फीसद पर रिकवरी रेट
30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या घटकर 3 हजार से नीचे आ गई है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.5 फीसद हो गई है.
50 जनपदों में 10 से कम और 21 में नहीं कोई मरीज
राज्य के बुधवार को 21 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या शून्य है. इसके अलावा 50 जनपदों में 10 से कम मरीज हैं. 4 जनपदों में बुधवार को डबल डिजिट में मरीज रिकॉर्ड किए गए. लखनऊ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13 केस मिले हैं.
बच्चों के लिए 5900 बेड तैयार
बच्चों के इलाज के लिए पीकू-नीकू तैयार हो गए हैं. करीब 5,900 बेडों की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा अभी 40 जनपदों में आरटीपीसीआर लैब है. यह अब 75 जनपदों में होगी. इसमें से 11 लैब बन गई हैं और 118 ऑक्सीजन प्लांट भी शुरू हो गए हैं. शेष लैब और प्लांट एक माह में शुरू हो जाएंगे.
80 फीसद डेल्टा वैरिएंट मिला
यूपी में 550 सैंपल की जीन सिक्वेंसिंग कराई गई. इन सैंपल की जांच आईजीआईबी दिल्ली में हुई. इसमें किसी में डेल्टा प्लस की पुष्टि नहीं हुई. हालांकि 80 फीसद केस डेल्टा वैरिएंट के मिले. यूपी में दूसरी लहर में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का कहर रहा. वहीं डेल्टा प्लस का खतरा बना हुआ है.
43 हजार 890 में हाईलेवल एन्टीबॉडी
यूपी में सीरो सर्वे कराया गया. जिसमें 62,500 सैंपल का टेस्ट कराया गया. इसमें 43 हजार 890 में हाई लेवल एन्टीबॉडी मिली. इस सर्वे में सैंपल का औसत मानकर चले तो मार्च 2020 से 2021 तक प्रदेश में करीब 6 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हुए. इसके अलावा अप्रैल 2021 से 29 जून 2021 तक करीब 11 लाख संक्रमित हुए. जिसमें से 70 फीसद में हाई लेवल एन्टीबॉडी मिली.
कई देश-प्रदेश से कम मौतों का दावा
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि यूपी में एक बड़ी आबादी निवास करती है. इसकी तुलना अन्य प्रदेशों व देशों से की जाए तो मरीजों की संख्या के मौतें कम हैं. देश में महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक जैसे राज्यों में यूपी से कम आबादी के बावजूद मरीज अधिक रहे.
इसे भी पढ़ें- यूपी में वैक्सीन की किल्लत, महाअभियान पर संकट