ETV Bharat / state

राजधानी में मिले 2200 नए कोरोना संक्रमित, इलाज के लिए मारामारी - कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली

राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. रविवार सुबह लखनऊ में कोरोना के 2200 नए मरीज पाए गए. बीते दिन 24 घंटे में सर्वाधिक 12,787 मरीज संक्रमित मिले हैं. वहीं लखनऊ की अस्पतालों में बेड फुल हैं, जिससे मरीजों को खासी परेशानी हो रही है.

कोरोना
कोरोना
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 12:39 PM IST

लखनऊः राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या ने रफ्तार पकड़ ली है. रविवार सुबह 2200 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. बीते दिन 24 घंटे में सर्वाधिक 12,787 मरीज संक्रमित मिले हैं. जबकि इलाज के दौरान 48 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. राजधानी कोरोना इलाज को लेकर अस्पतालों में मारामारी चल रही है.

प्रदेश में तेजी से बढ़ा कोरोना
उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों में वायरस का प्रकोप दिनों दिन बढ़ रहा है. पिछले साल 11 सितम्बर को राज्य में सर्वाधिक मरीज 7,103 पाए गए थे. वहीं इस वर्ष शनिवार को सुबह छह बजे तक अब तक के सर्वाधिक 12,787 मरीज पाए गए और 48 मरीजों की मौत हो गई. उधर, राजधानी के अस्पतालों में बेड फुल हैं. गंभीर मरीजों की पांच-पांच दिन से आईसीयू में शिफ्टिंग नहीं हो पा रही है. मार्च में जहां कोरोना के सक्रिय मामले सिर्फ 2000 थे, वहीं 10 अप्रैल को बढ़कर 58,801 हो गए हैं. ऐसे में 41 दिनों में सक्रिय मामले 29.4 गुना बढ़ गए हैं.

लखनऊ के बाद कानपुर में ज्यादा मरीज
वहीं लखनऊ के बाद कानपुर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन दोनों ही अलर्ट हैं. राज्य के चार जनपदों में कोरोना ने कोहराम मचा दिया है. कुल मरीजों के 50 फीसद मरीज चार जनपदों के हैं, मौतें भी इन्हीं में सर्वाधिक है. लखनऊ में शनिवार को 4059 मरीज पाए गए और 23 की मौत हो गई, जो अब तक के सबसे अधिक हैं. इसके अलावा कानपुर नगर में 706, प्रयागराज में 1460, वाराणसी में 983, गौतमबुद्ध नगर में 221 मरीज पाए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः-ट्रक और पिकअप वैन में टक्कर के बाद लगी आग, दो व्यक्ति और चार पशु जिंदा जले

लखनऊः राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या ने रफ्तार पकड़ ली है. रविवार सुबह 2200 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. बीते दिन 24 घंटे में सर्वाधिक 12,787 मरीज संक्रमित मिले हैं. जबकि इलाज के दौरान 48 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. राजधानी कोरोना इलाज को लेकर अस्पतालों में मारामारी चल रही है.

प्रदेश में तेजी से बढ़ा कोरोना
उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों में वायरस का प्रकोप दिनों दिन बढ़ रहा है. पिछले साल 11 सितम्बर को राज्य में सर्वाधिक मरीज 7,103 पाए गए थे. वहीं इस वर्ष शनिवार को सुबह छह बजे तक अब तक के सर्वाधिक 12,787 मरीज पाए गए और 48 मरीजों की मौत हो गई. उधर, राजधानी के अस्पतालों में बेड फुल हैं. गंभीर मरीजों की पांच-पांच दिन से आईसीयू में शिफ्टिंग नहीं हो पा रही है. मार्च में जहां कोरोना के सक्रिय मामले सिर्फ 2000 थे, वहीं 10 अप्रैल को बढ़कर 58,801 हो गए हैं. ऐसे में 41 दिनों में सक्रिय मामले 29.4 गुना बढ़ गए हैं.

लखनऊ के बाद कानपुर में ज्यादा मरीज
वहीं लखनऊ के बाद कानपुर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन दोनों ही अलर्ट हैं. राज्य के चार जनपदों में कोरोना ने कोहराम मचा दिया है. कुल मरीजों के 50 फीसद मरीज चार जनपदों के हैं, मौतें भी इन्हीं में सर्वाधिक है. लखनऊ में शनिवार को 4059 मरीज पाए गए और 23 की मौत हो गई, जो अब तक के सबसे अधिक हैं. इसके अलावा कानपुर नगर में 706, प्रयागराज में 1460, वाराणसी में 983, गौतमबुद्ध नगर में 221 मरीज पाए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः-ट्रक और पिकअप वैन में टक्कर के बाद लगी आग, दो व्यक्ति और चार पशु जिंदा जले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.