लखनऊ : प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में शुक्रवार को बड़ा फेरबदल हुआ, जिसमें 22 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के तबादले हुए. इसमें बड़े पैमाने पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों के ट्रांसफर हुए हैं. इसमें लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजीव दीक्षित, वीरांगना अवंतीबाई अस्पताल की सीएमएस डॉ. संघमित्रा और झलकारी बाई महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. निवेदिता कर का भी तबादला हुआ है. लखनऊ के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों के जिला अस्पताल के सीएमएस का तबादला हुआ है.
इन जिलों के सीएमएस का हुआ तबादला : डॉ. इंदुकांत, सीएमएस, महिला चिकित्सालय बदायूं, डॉ. कप्तान सिंह, सीएमएस, जिला अस्पताल बदायूं, डॉ. प्रदीप कुमार, सीएमएस, जिला महिला चिकित्सालय बस्ती, डॉ. गीतम सिंह, सीएमएस, सौ सैय्या अस्पताल छिबरामऊ, डॉ. रुचि जैन, सीएमएस, डफरिन अस्पताल कानपुर, डॉ. अनिल कुमार, सीएमएस, जिला महिला अस्पताल इटावा, डॉ. अनिल कुमार शर्मा, सीएमएस, एसएसएमजे अस्पताल खुर्जा, डॉ. इन्द्रा सिंह, सीएमएस, जिला महिला अस्पताल सहारनपुर, डॉ. अंजु जोधा, सीएमएस, संयुक्त अस्पताल शामली, डॉ. सुनीता बनौधा, सीएमएस, जिला महिला चिकित्सालय जालौन, डॉ. प्रबोध कुमार, सीएमएस, नेत्र चिकित्सालय प्रयागराज, डॉ. वसुधा सिंह, सीएमएस, संयुक्त अस्पताल ठाकुरगंज लखनऊ, डॉ. संजू अग्रवाल, सीएमएस, जिला महिला अस्पताल उन्नाव, डॉ. शारदा जैन, सीएमएस, जिला अस्पताल बलरामपुर, डॉ. शालू महेश, सीएमएस, जिला महिला अस्पताल गोंडा, डॉ. अनिरुद्ध प्रताप, सीएमएस, जिला अस्पताल मऊ, डॉ. राजेश्वर सिंह, सीएमएस, पं. दीनदयाल अस्पताल अलीगढ़, डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ सीएमएस मलखान सिंह अस्पताल अलीगढ़ और डॉ. नीता जैन, सीएमएस, जिला महिला अस्पताल अलीगढ़ का तबादला हुआ.