लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद साल 2016 में चयनित हुए सब इंस्पेक्टर्स को योगी सरकार पहले चरण के मतदान से पहले ही तैनाती देने के मूड में है. पुलिस मुख्यालय ने इन 2106 सब इंस्पेक्टर को जिलों का आवंटन कर बची हुई 21 दिन की ट्रेनिंग पूरा कर तैनाती देने का आदेश जारी हो गया है. अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना संजय सिंघल और एडीजी ट्रेनिंग संजय एम तराडे ने जारी आदेश में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सभी प्रशिक्षणाधीन प्रशिक्षुओं को ट्रेनिंग सेंटर में जल्द से जल्द बुलाकर बची हुई 21 दिन की ट्रेनिंग देकर उनकी पासिंग परेड कराई जाए.
ऐसे में 21 दिन की ट्रेनिंग होने के बाद इन सभी 2106 सब इंस्पेक्टर की पासिंग परेड होती है. ऐसे में माना जा रहा है कि पहले चरण के मतदान से पहले इन सभी नए नवेले दरोगा को तैनाती मिल सकती है. बता दें, इससे पहले 8 जनवरी को एडीजी स्थापना ने सभी 2106 सब इंस्पेक्टर, जिसमें 1833 पुरुष और 273 महिलाएं शामिल हैं को नियुक्ति पत्र देकर जिले आवंटित कर दिए थे.
इसे भी पढ़ें - डायल 112 पर मिली केदारनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, लखनऊ में मुकदमा दर्ज
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश में पुलिस में सब इंस्पेक्टरों, प्लाटून कमांडेंट (पीएसी) और फायर ब्रिगेड अधिकारियों की करीब 2500 भर्ती का रास्ता सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया था. कोर्ट ने दिसंबर 2017 में आयोजित लिखित परीक्षा और उसके बाद आयोजित शारीरिक सहित अन्य परीक्षा के परिणाम को निरस्त करने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को रद्द कर दिया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप