लखनऊ: काकोरी थाना क्षेत्र में दुबग्गा बाईपास पर बुजुर्ग से 21 हजार की लूट का मामला सामने आया है. बुजुर्ग से लूटपाट करने के बाद आरोपियों ने मारपीट कर दुबग्गा चौकी के पास पीड़ित को कार से बाहर फेंक दिया और फरार हो गए.
दरअसल, काकोरी थाना क्षेत्र में आए दिन लूट की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसको लेकर काकोरी पुलिस तनिक भी सक्रिय नहीं है. ताजा मामला गुरुवार दोपहर 3:00 बजे का है. स्कूटर पिपरसंड सेंड हैचरी आम फार्म में गेटमैन का काम करने वाले बुजुर्ग राकेश कुमार अपने घर हरदोई जिले के सांडी थाना क्षेत्र के कठेरिया गांव जा रहे थे. इसी दौरान दुबग्गा बाईपास पर अज्ञात कार वालों से उन्होंने मदद मांगी.
कार वालों ने राकेश कुमार को कार में बैठा लिया. उसके बाद जबरदस्ती राकेश कुमार से मारपीट की और कंपनी से तीन माह के मिले हुए वेतन (₹21000) को लूट लिया. आरोपी राकेश कुमार को दुबग्गा चौकी के पास गाड़ी से बाहर फेंक कर फरार हो गए.
पीड़ित राकेश कुमार ने चौकी के पास खड़ी डायल 112 को आपबीती सुनाई तो उन्होंने टालमटोल करते हुए पीड़ित को भगा दिया. हालांकि पीड़ित ने दुबग्गा चौकी पर लूट की तहरीर दी है. चौकी इंचार्ज ने तहरीर लेकर जांच की बात कही है. वहीं काकोरी थाना प्रभारी ने बताया कि दुबग्गा चौकी क्षेत्र में लूट की सूचना मिली है. मामले को संज्ञान में लेते हुए सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से लुटेरों की तलाश की जा रही है.