लखनऊ: राजधानी स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय के तीन छात्रावासों में रहने वाले करीब 34 छात्रों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इनमें, महमूदाबाद छात्रावास के तीन, हबीबुल्ला छात्रावास के 13 और एलबीएस छात्रावास के करीब 20 छात्र शामिल हैं. एलबीएस छात्रावास में मेस कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. बुधवार की रात छात्रों ने मेस कर्मचारी की जबरन जांच कराई थी. यही कर्मचारी बीते कई दिनों से छात्रों को खाना उपलब्ध करा रहा था.
विश्वविद्यालय के छात्रावास में एक छात्र के संक्रमित होने की पुष्टि के बाद बुधवार को करीब 150 छात्रों की जांच कराई गई थी. इनकी रिपोर्ट अब आना शुरू हुई है. अचानक, इतनी बड़ी संख्या में संक्रमण के मामले सामने आने से विश्वविद्यालय छात्रावासों में हड़कंप मचा हुआ है. छात्र दहशत में हैं. छात्रावास में संक्रमण की दर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एलबीएस छात्रावास के करीब 53 छात्रों की जांच हुई थी. जिसमें, 20 संक्रमित पाए गए हैं.
छात्रावासों में कोरोना तेजी से फैल रहा है. संक्रमित हुए ज्यादातर छात्रों वो हैं जो पिछले दिनों विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित परीक्षाओं में शामिल हुए थे. छात्र ऑफलाइन परीक्षाओं को टालने की मांग कर रहे हैं. बावजूद, इसके विश्वविद्यालय प्रशासन इस मामले पर चुप्पी साधे बैठा है.
इसे भी पढ़ें- देश में कोरोना की स्थिति पर पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों संग बैठक