लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण(corona infection) से 20 फार्मासिस्टों की मौत(20 pharmacist died) हुई है. स्वास्थ्य महानिदेशक द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से रिपोर्ट मांगे जाने के बाद कर्मचारी संगठन भी सक्रिय हो गए हैं. फार्मासिस्ट एसोसिएशन(pharmacist association) ने मंगलवार को स्वास्थ्य महानिदेशक(director general of health) को यह सूची ई-मेल के जरिए भेजी है. सूची में जिलेवार तैनाती स्थल के साथ मृत फार्मासिस्ट का सारा विवरण भी दिया गया है.
इन फार्मासिस्टों की हुई मौत
फार्मासिस्ट एसोसिएशन(pharmacist association) के मुताबिक, कार्य के दौरान कोरोना से संक्रमित होकर मरने वाले फार्मेसिस्टों की सूची स्वास्थ्य महानिदेशक को भेज दी गई है.
- देवेश शर्मा हाथरस (9 जून 2020)
- दिनेश यादव सिद्धार्थनगर (25 जून 2020)
- जे पी चौबे सिद्धार्थ नगर (18 अगस्त2020)
- रणवीर सिंह, मेडिकल कॉलेज बहराइच (4 सितम्बर 2020)
- राजेश कुमार वर्मा बाराबंकी
- श्री शरण श्रीवास्तव, चीफ़ फार्मेसिस्ट चिनहट लखनऊ
- किशनलाल चीफ फार्मासिस्ट कटघर मुरादाबाद( 23.01.21)
- आर के चौधरी , पुलिस चिकित्सालय लखनऊ (06.04 .21)
- अनुपम वर्मा , ड्रग वेयर हाउस अमेठी( 13.4.21)
- लवकुश सिंह प्रयागराज, (22.04.2021)
- ओ एन पांडेय लखनऊ (24 .4.21)
- मनोज कुमार ,पी एच सी,नौवा महमूदपुर,सीतापुर (25-04-2021)
- राजेश कुमार सिंह चीफ फार्मेसिस्ट,सामु स्वास्थ्य केंद्र कटरा बाजार,जनपद गोण्डा
- मनोज कुमार राय, मऊ (27.4.2021)
- हरीश श्रीवास्तव रायबरेली, (27.4.21)
- जितेंद्र चौधरी बस्ती (30.4.2021)
- धीरेंद्र सिंह प्रयागराज (30.4.2021)
- सचिंद्र सिंह चीफ फार्मेसिस्ट मनवा सीतापुर (1 मई 2021)
- चंद्रप्रकाश यादव श्रावस्ती(4.5.2021)
- एस पी यादव , गाजीपुर (8.5.2021)
इसे भी पढ़ें-चेती सरकार, मांगी कोरोना से मृत स्वास्थ्य कर्मियों की रिपोर्ट
परिवार को नहीं मिला लाभ
फार्मासिस्ट एसोसिएशन की मानें तो सूची में शामिल फार्मासिस्ट के परिवार वालों को अभी तक मृत्यु उपरांत मिलने वाले लाभ नहीं मिल सके हैं. किसी का मृतक आश्रित में नियुक्ति का मामला लटका पड़ा है, तो किसी का पेंशन या फिर बीमा राशि के भुगतान का मामला लंबित है. सभी लंबित प्रकरण का तुरंत समाधान किए जाने की मांग स्वास्थ्य महानिदेशक से की गई है.