लखनऊ: एक तरफ जहां कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है, तो वहीं दूसरी ओर इससे संक्रमितों की मौत के आंकड़ों में भी इजाफा होता दिख रहा है. सोमवार को लखनऊ में 16 संक्रमितों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई. मृतकों में से छह लोग लखनऊ, जबकि 10 अलग-अलग जिलों के रहने वाले थे.
सोमवार की सुबह एसजीपीजीआई के राजधानी कोविड-19 अस्पताल में आईएएस सुशील कुमार की मौत हो गई, जो कि 2010 बैच के प्रोन्नत आईएएस थे. कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि के बाद से ही पीजीआई में उनका इलाज चल रहा था.
इसके अलावा बांदा के समाजवादी नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री 95 वर्षीय जमुना प्रसाद बोस की भी कोरोना संक्रमण की वजह से मृत्यु हो गई. वह लखनऊ के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में बने कोविड-19 सेंटर में भर्ती थे.
- कोरोना वायरस से आईएएस सुशील कुमार की मौत.
- सपा नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री 95 वर्षीय जमुना प्रसाद बोस की भी कोरोना से मौत.
- फूलपुर के कोतवाल शेर सिंह तोमर का कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते निधन.
इनके अलावा आजमगढ़ फूलपुर के कोतवाल शेर सिंह तोमर कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद लखनऊ में इलाज करवा रहे थे. वह एसजीपीजीआई के राजधानी कोविड-19 अस्पताल में भर्ती थे. सोमवार को इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.
वहीं अन्य जिलों से आए हरदोई के दो, अयोध्या, मैनपुरी, सीतापुर, गोरखपुर, कुशीनगर, शाहजहांपुर और उन्नाव से एक-एक मरीजों की प्रदेश की राजधानी में कोरोना संक्रमण के इलाज के दौरान मौत हो गई.