लखनऊ : यूपी सरकार ने नए साल में पीएसी के मुख्य आरक्षियों को तोहफा दिया है. सरकार ने 1,588 मुख्य आरक्षियों को प्लाटून कमांडर के पद पर प्रमोट किया है. यह आदेश गृह विभाग ने जारी किया है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा पीएसी में कार्यरत 1,588 कर्मियों को पदोन्नति दी गई है.
पीएसी सेवा संवर्ग में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात 1,588 कर्मियों को प्लाटून कमाण्डर पद पर प्रोन्नत किया गया है. गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, प्लाटून कमांडर के 1,608 खाली पदों के सापेक्ष 1,588 मुख्य आरक्षियों की प्रोन्नति के लिए सिफारिश की गई थी. जिसमें से 74 प्रकरणों को अनुपयुक्त पाया गया, जबकि 28 मुख्य आरक्षियों के प्रमोशन के लिफाफे बंद किए गए हैं.
पुलिस महानिदेशक, यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड राजकुमार विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भविष्य में आरक्षी से मुख्य आरक्षी पद पर प्रोन्नति की प्रक्रिया भी प्रक्रियाधीन है.
प्रोन्नत किए गए सभी आरक्षियों को पुलिस महानिदेशक ने शुभकामनाएं दीं. गौरतलब है कि पिछले गुरुवार को सरकार ने पीआरडी की ड्यूटी भत्ते में भी बढ़ोतरी की थी. यही नही सरकार ने बीते दिनों आईपीएस अधिकारियों और इंस्पेक्टरों को भी प्रमोट किया था.
इसे पढ़ें- यूपी पुलिस के 26 इंस्पेक्टर प्रमोट होकर बने डीएसपी...