लखनऊ: रेलवे प्रशासन की ओर से तमाम सुरक्षा व्यवस्था के दावों के बावजूद रेल से होने वाली घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. ट्रेन से कटकर मरने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसी ही एक घटना राजधानी लखनऊ में देखने को मिली, जहां बादशाह नगर स्टेशन पर ट्रेन से कटकर एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला
- सोमवार दोपहर दो बजकर 30 मिनट के आसपास 15 साल की नाबालिग लड़की की लाश बादशाह नगर स्टेशन पर मिली.
- हालांकि, अभी स्थिति साफ नहीं हो पाई है कि लड़की ट्रेन की चपेट में आ गई या फिर उसने आत्महत्या की है.
- अचानक हुई इस घटना से थाना हसनगंज क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
- मौके पर पहुंची आरपीएफ व सिविल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- फिलहाल, पुलिस मृतका की शिनाख्त में लगी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.