ETV Bharat / state

शाही शादी के लिए औली में बनाई जाएगी 15 टेंट कॉलोनी, होटल और दुकानें बुक - उत्तराखंड न्यूज

दक्षिण अफ्रीका के मशहूर बिजनेसमैन गुप्ता बंधु अपने बेटों की शादी औली में कराने जा रहे हैं. मेहमानों को औली पहुंचकर शादी के दौरान खाने पीने की चीजों के लिए दुकानों में पैसा खर्च न करना पड़े, इसके लिए करीब 15 टेंट कॉलोनियों के लिए भूमि तलाश की जा रही है.

शाही शादी के लिए औली में बनाई जाएगी 15 टेंट कॉलोनी
author img

By

Published : Jun 11, 2019, 11:38 PM IST

चमोली: 18 से 22 जून को औली में होने वाली गुप्ता परिवार के बेटों की शादी इन दिनों सुर्खियों में है. इस शाही शादी में करीब 200 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. मेहमानों को औली पहुंचकर शादी के दौरान खाने पीने की चीजों के लिए दुकानों में पैसा खर्च न करना पड़े, इसके लिए करीब 15 टेंट कॉलोनियों के लिए भूमि तलाश की जा रही है.

शाही शादी के लिए औली में बनाई जाएगी 15 टेंट कॉलोनी

दक्षिण अफ्रीका के मशहूर बिजनेसमैन गुप्ता बंधु अपने बेटों की शादी औली में कराने जा रहे हैं. विश्व प्रसिद्ध हिम क्रीड़ा केंद्र औली में 18 से 22 जून तक शादी का कार्यक्रम चलेगा. इस शादी में दुनियाभर से लोग जुटेंगे. इस हाई प्रोफाइल शादी को लेकर सबकी नजरें अब औली पर टिकी हैं.

पढ़ें- 20% आरक्षण के लिए धरने पर बैठे दिव्यांगों को मनाने पहुंचे मेयर, 2 दिन का मांगा समय

इसके लिए ई-फैक्टर नाम की इवैंट कंपनी के कर्मचारियों ने औली पहुंचकर गढ़वाल मंडल विकास निगम का पर्यटक अतिथि गृह सहित होटल क्लिप टॉप बुक कर दिया है. साथ ही औली और आसपास बनी लकड़ी की हटों समेत स्थानीय दुकानों को भी बुक किया जा रहा है.

मेहमानों को देहरादून और दिल्ली से औली पहुंचने के लिए 200 हेलीकाप्टर शादी संपन्न होने तक बुक किये गए हैं. साथ ही शादी के मंडप को सजाने के लिए पांच करोड़ के फूल भी विदेश से मंगाए गए हैं.

शादी में 400 किस्म के पकवान बनाये जाने हैं. इस शादी को लेकर स्थानीय निवासियों में खासा उत्साह है. लोगों का कहना है कि इस शादी से औली स्कीईंग प्वाइंट के साथ-साथ औली एक वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप से विकसित होगा. जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा.

चमोली: 18 से 22 जून को औली में होने वाली गुप्ता परिवार के बेटों की शादी इन दिनों सुर्खियों में है. इस शाही शादी में करीब 200 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. मेहमानों को औली पहुंचकर शादी के दौरान खाने पीने की चीजों के लिए दुकानों में पैसा खर्च न करना पड़े, इसके लिए करीब 15 टेंट कॉलोनियों के लिए भूमि तलाश की जा रही है.

शाही शादी के लिए औली में बनाई जाएगी 15 टेंट कॉलोनी

दक्षिण अफ्रीका के मशहूर बिजनेसमैन गुप्ता बंधु अपने बेटों की शादी औली में कराने जा रहे हैं. विश्व प्रसिद्ध हिम क्रीड़ा केंद्र औली में 18 से 22 जून तक शादी का कार्यक्रम चलेगा. इस शादी में दुनियाभर से लोग जुटेंगे. इस हाई प्रोफाइल शादी को लेकर सबकी नजरें अब औली पर टिकी हैं.

पढ़ें- 20% आरक्षण के लिए धरने पर बैठे दिव्यांगों को मनाने पहुंचे मेयर, 2 दिन का मांगा समय

इसके लिए ई-फैक्टर नाम की इवैंट कंपनी के कर्मचारियों ने औली पहुंचकर गढ़वाल मंडल विकास निगम का पर्यटक अतिथि गृह सहित होटल क्लिप टॉप बुक कर दिया है. साथ ही औली और आसपास बनी लकड़ी की हटों समेत स्थानीय दुकानों को भी बुक किया जा रहा है.

मेहमानों को देहरादून और दिल्ली से औली पहुंचने के लिए 200 हेलीकाप्टर शादी संपन्न होने तक बुक किये गए हैं. साथ ही शादी के मंडप को सजाने के लिए पांच करोड़ के फूल भी विदेश से मंगाए गए हैं.

शादी में 400 किस्म के पकवान बनाये जाने हैं. इस शादी को लेकर स्थानीय निवासियों में खासा उत्साह है. लोगों का कहना है कि इस शादी से औली स्कीईंग प्वाइंट के साथ-साथ औली एक वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप से विकसित होगा. जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा.

Intro:18 से 22 जून को चमोली में स्थित विश्वप्रशिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली की खूबसूरत ढलानों में होने जा रही गुप्ता बंधुओ के बेटो की उत्तराखंड की सबसे महँगी शादी की तैयारियों को लेकर औली में नामचीन इवैंट कंपनी ई फैक्टर के कर्मचारियों ने औली पहुंचकर भूमि पूजन करने के बाद औली में गढ़वाल मंडल विकास निगम का पर्यटक अतिथि गृह सहित होटल क्लिप टॉप को शादी में शिरकत करने वाले मेहमानो के लिए बुक कर दिया है।साथ ही औली और औली के पास बने लकड़ी के हटो सहित स्थानीय दुकानो को बुक किया जा सके।ताकि शादी में पहुंचने वाले मेहमानों को औली पहुंचकर शादी के दौरान खाने पीने की चीजें के लिए दुकानो में पैसा खर्च न करना पड़े।इसके लिए ईवेंट कम्पनी के द्वारा करीब 15 टैंट कालोनियां के लिए भूमि तलाश की जा रही है।

नॉट-विस्वल और बाईट मेल से भेजी है ।


Body:बता दे कि 18 से 22 जून को चमोली के औली में होने वाली गुप्ता परिवार के बेटो की शादी में करीब 200 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है ,जिसमे कि मेहमानो को देहरादून और दिल्ली से औली पहुंचने के लिए 150 हेलीकाप्टर शादी संपन्न होने तक बुक किये गए है ।साथ ही शादी के मंडप को सजाने के लिए पांच करोड़ के फूल भी विदेश से मंगाए गए है ।
जानकारी के मुताबिक गुप्ता परिवार के दो बेटो की शादी 100 ब्राहमण के द्वारा सम्पन्न कराई जायेगीं।इसमें अवधेशानंद महाराज मुख्य पुजारी होंगे।अजय गुप्ता के बेटे सुर्यकांत की शादी दिल्ली के हीरा व्यापारी सुरेश सिंघल की बेटी कृतिका सिंघल से होने जा रही है ,जबकि अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की शादी दुबई के ही कारोबारी विशाल जालोंन की बेटी शिवांगी जालोंन से होने जा रही है ।सूर्यकांत की शादी 20 और शशांक की शादी 22 जून को संपन्न होगी ।

बाईट-स्थानीय
बाईट-मैनेजर रोपवे।


Conclusion:18 जून को औली में स्थानीय लोगो के लिए भी भोज का आमंत्रण दिया गया है ।शादी में मेहमानों के लिए 400 किस्म के पकवान बनाये जाने है ।औली में हो रही गुप्ता परिवार के बेटो की शादी को लेकर खासा उत्साह है ,लोगो का कहना है कि औली में 200 करोड़ की शादी होने से औली स्कीईंग प्वाइंट के साथ साथ गर्मियों के मौसम में वैडिंग डेस्टिनेसन के रूप से विकसित होगा।जिससे स्थानीय लोगो को रोजगार मिलेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.