ETV Bharat / state

यूपी में कोरोना की रफ्तार धीमीः 24 घंटे में मिले 12,547 मरीज और 281 की मौत

author img

By

Published : May 15, 2021, 6:23 PM IST

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 12,547 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि 281 मरीजों की मौत हो गई. वहीं, अब वर्तमान में 1,77, 647 कोरोना के एक्टिव केस रह गए हैं.

यूपी कोरोना अपडेट.
यूपी कोरोना अपडेट.

लखनऊ: प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित मिलने की संख्या में कमी आई है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 12 हजार से अधिक मिले हैं, जबकि 281 लोगों की मौत हो गई है. अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल के अनुसार शनिवार को 2,56,755 लोगों के टेस्ट किए गए. इसमें से 12,547 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है. वहीं, 281 मरीजों की कोरोना से जान चली गई.

28,404 मरीजों ने कोरोना को दी मात
अपर मुख्य सचिव के अनुसार पिछले 24 घंटे में 28,404 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराने में भी कामयाबी हासिल की है. वर्तमान में 1,77, 647 कोरोना के एक्टिव केस रह गए हैं. ऐसा करीब एक माह पहले हुआ था. 17 अप्रैल को लगभग इतने ही कोरोना के एक्टिव मामले थे.

प्रदेश में 87.9 पहुंचा रिकवरी रेट
अब प्रदेश के रिकवरी रेट में भी सुधार हो रहा है. जहां अप्रैल में 73 फीसद रिकवरी रेट था, वहीं शुक्रवार को 86.8 फीसद रिकवरी रेट था. अब शनिवार को और सुधार होकर 87.9 फीसद हो गया. प्रदेश में मृत्यु दर 1.2 फीसद है.

1010 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति
अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल के मुताबिक गुरुवार को 923 मीट्रिक टन की आपूर्ति होगी. वहीं, शनिवार को 1010 मीट्रिक टन की आपूर्ति हुई है. उन्होंने कहा कि मरीज कम होने से ऑक्सीजन की खपत घटी है. इसके अलावा हर रोज तीन लाख टेस्ट क्षमता विकसित की जाएगी.

यह भी पढ़ें-स्वस्थ हुए लोगों की संख्या संक्रमण के नए मरीजों से अधिक, स्वास्थ्य दर 83.83 प्रतिशत


मई में कोरोना का ग्राफ

माहटेस्टमरीजमौत
1 मई2,66,32630,317303
2 मई2,97,02130,983290
3 मई2,29,44029,192288
4 मई2,08, 55825,858352
5 मई2,32, 03831,165357
6 मई2,25,67026,780353
7 मई2,41,40328,076372
8 मई2,23,15526,847298
9 मई2,41,40323, 333296
10 मई2,14,97721,331278
11 मई2,33,70520,463306
12 मई2,45,986 18,125 329
13 मई 2,63,118 15,747 312
14 मई 2,56,75512,547281

लखनऊ: प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित मिलने की संख्या में कमी आई है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 12 हजार से अधिक मिले हैं, जबकि 281 लोगों की मौत हो गई है. अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल के अनुसार शनिवार को 2,56,755 लोगों के टेस्ट किए गए. इसमें से 12,547 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है. वहीं, 281 मरीजों की कोरोना से जान चली गई.

28,404 मरीजों ने कोरोना को दी मात
अपर मुख्य सचिव के अनुसार पिछले 24 घंटे में 28,404 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराने में भी कामयाबी हासिल की है. वर्तमान में 1,77, 647 कोरोना के एक्टिव केस रह गए हैं. ऐसा करीब एक माह पहले हुआ था. 17 अप्रैल को लगभग इतने ही कोरोना के एक्टिव मामले थे.

प्रदेश में 87.9 पहुंचा रिकवरी रेट
अब प्रदेश के रिकवरी रेट में भी सुधार हो रहा है. जहां अप्रैल में 73 फीसद रिकवरी रेट था, वहीं शुक्रवार को 86.8 फीसद रिकवरी रेट था. अब शनिवार को और सुधार होकर 87.9 फीसद हो गया. प्रदेश में मृत्यु दर 1.2 फीसद है.

1010 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति
अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल के मुताबिक गुरुवार को 923 मीट्रिक टन की आपूर्ति होगी. वहीं, शनिवार को 1010 मीट्रिक टन की आपूर्ति हुई है. उन्होंने कहा कि मरीज कम होने से ऑक्सीजन की खपत घटी है. इसके अलावा हर रोज तीन लाख टेस्ट क्षमता विकसित की जाएगी.

यह भी पढ़ें-स्वस्थ हुए लोगों की संख्या संक्रमण के नए मरीजों से अधिक, स्वास्थ्य दर 83.83 प्रतिशत


मई में कोरोना का ग्राफ

माहटेस्टमरीजमौत
1 मई2,66,32630,317303
2 मई2,97,02130,983290
3 मई2,29,44029,192288
4 मई2,08, 55825,858352
5 मई2,32, 03831,165357
6 मई2,25,67026,780353
7 मई2,41,40328,076372
8 मई2,23,15526,847298
9 मई2,41,40323, 333296
10 मई2,14,97721,331278
11 मई2,33,70520,463306
12 मई2,45,986 18,125 329
13 मई 2,63,118 15,747 312
14 मई 2,56,75512,547281
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.