लखनऊः पंचायत चुनाव से पहले योगी सरकार ने पीसीएस के कई अफसरों के तबादले करते हुए नई तैनाती प्रदान की है. नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की तरफ से तबादलों को लेकर औपचारिक आदेश विभाग की वेबसाइट में अपलोड नहीं किया गया है. जबकि जिन अफसरों के तबादले किए जा रहे हैं. उन अफसरों को सीधे ई-मेल से ट्रांसफर आर्डर भेजा जा रहा है. सूत्रों के अनुसार करीब 125 पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. इस तबादले की खास बात यह है कि शासन ने कई जिलों में एडीएम नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति का नया पद भी गठित किया. इस पद पर अधिकारियों को तैनात करने के आदेश भी जारी किए गए हैं.
इनके हुए ट्रांसफर
नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग जिन अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं, उनके आदेश जारी किए गए हैं. सुनन्दू सुधाकर को एडीएम नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति चित्रकूट बनाया गया है. इसी तरह प्रतिपाल चौहान को एडीएम नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति जालौन बनाया गया है. आशुतोष कुमार दुबे को एडीएम नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति हरदोई बनाया गया है. लव कुमार सिंह को एडीएम अयोध्या बनाया गया है.
इन्हें यहां दी गई पोस्टिंग
इसी तरह रजनीश राय को एडीएम न्यायिक ललितपुर बनाया गया है. राजेश कुमार यादव को एडीएम नमामि गंगे ग्रामीण जलापूर्ति हमीरपुर बनाया गया है. इसी प्रकार जुबेर बेग को एडीएम नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति महोबा बनाया गया है. संजय कुमार पांडे को एडीएम नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति झांसी बनाया गया है. अमरेंद्र कुमार वर्मा को एडीएम नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति मिर्जापुर बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें- काशी में गंगा आरती देख भाव विभोर हुए राष्ट्रपति