ETV Bharat / state

लखनऊ में 1240 अभ्यर्थियों ने अग्निवीर बनने के लिए बहाया पसीना - Agniveer recruitment examination

अग्निवीर भर्ती रैली में 1581 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 1240 अभ्यर्थी (Agniveer recruitment examination) आज मैदान में पहुंचे. विभिन्न जिलों की तहसीलों से अच्छी तादाद में अभ्यर्थी अग्निवीर बनने के लिए दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

Etv Bharat
अग्निवीर भर्ती रैली
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 18, 2023, 10:27 PM IST

लखनऊ: मध्य कमान के सेना चिकित्सा और केंद्र एवं कॉलेज में चल रही अग्निवीरों की भर्ती में शनिवार को बाराबंकी और गोंडा जिलों की विभिन्न तहसीलों के अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. इन दोनों जिलों के रामनगर, रामसनेहीघाट, सिरौली गौसपुर, नवाबगंज, हैदरगढ़, गोंडा, करनैलगंज, तरबगंज और मनकापुर के अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि 18 नवंबर को हुई भर्ती में कुल 1581 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 1240 अभ्यर्थी शनिवार को मैदान में पहुंचे.

जंप लगाते अग्निवीर अभ्यर्थी.
जंप लगाते अग्निवीर अभ्यर्थी.
16 नवंबर से 22 नवंबर तक चलने वाली अग्निवीरों की इस भर्ती में पहले दिन 16 नवंबर को औरैया जिले की तीन तहसीलों (बिधूना औरैया और अजीतमल), चित्रकूट की दो तहसील (कर्वी और मऊ) और कन्नौज की एक तहसील (छिबरामऊ) के लिए कुल 1550 रजिस्ट्रेशन हुए थे. जिनमें से 1180 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे. 17 नवंबर को भर्ती रैली में कन्नौज की तीन तहसील, चित्रकूट की दो तहसील, बांदा की पांच तहसील, महोबा की तीन तहसील, हमीरपुर की चार तहसील और बाराबंकी की एक तहसील के अभ्यर्थी शामिल हुए. इन क्षेत्रों से लगभग 1500 उम्मीदवारों ने रैली के लिए योग्यता प्राप्त की थी.
etv bharat
1240 अभ्यर्थियों ने अग्निवीर भर्ती रैली में लिया हिस्सा

इसे भी पढ़े-फतेहगढ़ में 12 जिलों की अग्निवीर भर्ती, 2 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने लिया भाग

भर्ती रैली में लगभग 1130 अभ्यर्थी उपस्थित हुए. भर्ती की रैली में 4631 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया. जिनमें से कुल 3550 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया है. सबसे ज्यादा अभ्यर्थी शनिवार को ही मैदान में अग्निवीर भर्ती रैली में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह बताते हैं कि विभिन्न जिलों की तहसीलों से अच्छी तादाद में अभ्यर्थी अग्निवीर बनने के लिए दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

टेस्ट में बाधाओं को पार करते अभ्यर्थी.
टेस्ट में बाधाओं को पार करते अभ्यर्थी.
अब इन जिलों के अभ्यर्थियों का नंबर: 19 नवंबर को कानपुर देहात और उन्नाव जिले के तहसीलों की भर्ती रैली आयोजित होगी. 20 नवंबर को उन्नाव जिले की विभिन्न तहसीलों के उम्मीदवार भर्ती रैली में हिस्सा लेंगे. इसी में कानपुर नगर की भी तहसील शामिल है. इसके अलावा 21 नवंबर को कानपुर नगर और फतेहपुर जिले की तहसीलों के अभ्यर्थी भर्ती रैली में हिस्सा लेंगे. 22 नवंबर को फतेहपुर और लखनऊ के अभ्यर्थी भर्ती रैली में शामिल होंगे.
अग्निवीर अभ्यर्थी के सीने का नामप लेते अधिकारी.
अग्निवीर अभ्यर्थी के सीने का नामप लेते अधिकारी.
यह भी पढ़े-युवाओं के लिये मौका, जानिये कब और कहां होगी अग्निवीरों की भर्ती?

लखनऊ: मध्य कमान के सेना चिकित्सा और केंद्र एवं कॉलेज में चल रही अग्निवीरों की भर्ती में शनिवार को बाराबंकी और गोंडा जिलों की विभिन्न तहसीलों के अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. इन दोनों जिलों के रामनगर, रामसनेहीघाट, सिरौली गौसपुर, नवाबगंज, हैदरगढ़, गोंडा, करनैलगंज, तरबगंज और मनकापुर के अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि 18 नवंबर को हुई भर्ती में कुल 1581 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 1240 अभ्यर्थी शनिवार को मैदान में पहुंचे.

जंप लगाते अग्निवीर अभ्यर्थी.
जंप लगाते अग्निवीर अभ्यर्थी.
16 नवंबर से 22 नवंबर तक चलने वाली अग्निवीरों की इस भर्ती में पहले दिन 16 नवंबर को औरैया जिले की तीन तहसीलों (बिधूना औरैया और अजीतमल), चित्रकूट की दो तहसील (कर्वी और मऊ) और कन्नौज की एक तहसील (छिबरामऊ) के लिए कुल 1550 रजिस्ट्रेशन हुए थे. जिनमें से 1180 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे. 17 नवंबर को भर्ती रैली में कन्नौज की तीन तहसील, चित्रकूट की दो तहसील, बांदा की पांच तहसील, महोबा की तीन तहसील, हमीरपुर की चार तहसील और बाराबंकी की एक तहसील के अभ्यर्थी शामिल हुए. इन क्षेत्रों से लगभग 1500 उम्मीदवारों ने रैली के लिए योग्यता प्राप्त की थी.
etv bharat
1240 अभ्यर्थियों ने अग्निवीर भर्ती रैली में लिया हिस्सा

इसे भी पढ़े-फतेहगढ़ में 12 जिलों की अग्निवीर भर्ती, 2 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने लिया भाग

भर्ती रैली में लगभग 1130 अभ्यर्थी उपस्थित हुए. भर्ती की रैली में 4631 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया. जिनमें से कुल 3550 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया है. सबसे ज्यादा अभ्यर्थी शनिवार को ही मैदान में अग्निवीर भर्ती रैली में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह बताते हैं कि विभिन्न जिलों की तहसीलों से अच्छी तादाद में अभ्यर्थी अग्निवीर बनने के लिए दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

टेस्ट में बाधाओं को पार करते अभ्यर्थी.
टेस्ट में बाधाओं को पार करते अभ्यर्थी.
अब इन जिलों के अभ्यर्थियों का नंबर: 19 नवंबर को कानपुर देहात और उन्नाव जिले के तहसीलों की भर्ती रैली आयोजित होगी. 20 नवंबर को उन्नाव जिले की विभिन्न तहसीलों के उम्मीदवार भर्ती रैली में हिस्सा लेंगे. इसी में कानपुर नगर की भी तहसील शामिल है. इसके अलावा 21 नवंबर को कानपुर नगर और फतेहपुर जिले की तहसीलों के अभ्यर्थी भर्ती रैली में हिस्सा लेंगे. 22 नवंबर को फतेहपुर और लखनऊ के अभ्यर्थी भर्ती रैली में शामिल होंगे.
अग्निवीर अभ्यर्थी के सीने का नामप लेते अधिकारी.
अग्निवीर अभ्यर्थी के सीने का नामप लेते अधिकारी.
यह भी पढ़े-युवाओं के लिये मौका, जानिये कब और कहां होगी अग्निवीरों की भर्ती?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.