लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (corona virus) से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से कमी आई है. सोमवार को प्रदेश में कोविड (Covid) के महज 11 नए मामले ही सामने आए. इस प्रकार से 194 एक्टिव केस बचे हैं, इनमें से 173 लोग होम आइसोलेशन में है. जिनका इलाज किया जा रहा है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 15 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं. इस लिहाज से प्रदेश में कुल 16,86,599 लोग कोविड-19 (Covid 19)से ठीक हो चुके हैं. लेकिन विशेषज्ञों के मुताबिक, अभी कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) का खतरा मंडरा रहा है.
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में कुल 1,82,742 सैम्पल की जांच की गई है. प्रदेश में अब तक कुल 7,65,27,746 सैंपल की जांच की गई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,95,831 क्षेत्रों में 6,49,081 टीम के सहयोग से 3,58,84,515 घरों के 17,24,94,314 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है. प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन (covid vaccination) का कार्य निरन्तर किया जा रहा है. प्रदेश में पहली डोज 7,75,46,189 और दूसरी डोज 1,66,63,030 लगायी गई हैं. उन्होंने बताया कि अब तक कुल 9,42,09,219 कोविड डोज दी गई है. कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है. इसलिए सभी लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें. टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क कर सकते हैं.
35 जिले कोरोना मुक्त
अब 35 जनपद करोना मुक्त हो गए हैं. यह जिले अलीगढ़, अमरोहा, अमेठी, अयोध्या, बागपत, बलिया, बांदा, बस्ती, बहराइच, भदोही, चंदौली, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, एटा, हापुड़, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, कौशाम्बी, ललितपुर, महोबा, मथुरा, मिर्जापुर, सोनभद्र, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, शामली और सीतापुर आदि शामिल हैं.
मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 2.27 रह गई है. इसके अलावा राज्य में दैनिक पॉजिटीविटी रेट 0.01 फीसद से कम हो गई है. वहीं मृत्युदर अभी 1 फीसद पर बनी हुई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसद पॉजिटीविटी रेट की गई. 30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 191 रह गई. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.7 फीसद हो गई है.