लखनऊः प्रदेश की राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिला प्रशासन कोरोना की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. इसी सिलसिले में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सैनिटाइजेशन ऑन वन कॉल सेवा शुरू की है. इसके तहत मंगलवार को पहले दिन 107 कॉल प्राप्त हुईं, जिसके सापेक्ष 101 कॉल का निस्तारण कर दिया गया.
जिलाधिकारी ने की अपील
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सैनिटाइजेशन ऑल वन कॉल सेवा का पोस्टर लगाकर लोगों को संदेश दिया कि इस सेवा का लाभ उठाएं. उन्होंने कहा कि इस सुविधा के तहत 12 घंटे के अंदर सैनिटाइजेशन का कार्य होगा.
डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि जिला प्रशासन ने सैनिटाइजेशन ऑल वन कॉल सेवा की शुरुआत की है. इसमें जिला प्रशासन ने एक नंबर 0522-2307770 जारी किया है. इस नंबर पर लोग सैनिटाइजेशन के लिए कॉल कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इसके अलावा यदि किसी के घर के आसपास कोई व्यक्ति कोविड पॉजिटिव पाया गया और उनके पास उस व्यक्ति की पूर्ण जानकारी है तो जारी किए गए नंबर पर जानकारी दे सकते हैं.
पहले दिन आईं 107 कॉल
डीएम ने बताया कि मंगलवार को इस सेवा का पहला दिन था और दिनभर में 107 कॉल प्राप्त हुईं. उन्होंने कहा कि जिसके सापेक्ष 101 कॉल का निस्तारण किया गया. अभिषेक प्रकाश ने कहा कि अपार्टमेंट, ऑफिस, बाजार और उन जगहों पर जहां ज्यादा भीड़ हो अगर वहां कोई व्यक्ति संक्रमित पाया जाता है तो कॉल करते ही 12 घंटे के अंदर वहां पर सैनिटाइजेशन का कार्य संपन्न होगा. उन्होंने कहा कि शहर के कोविड मरीजों के लिए यह सेवा एकदम फ्री है.
जिलाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हर हाल में कोरोना संक्रमण को रोकना है. इसके लिए जो भी कड़े उपाय करने होंगे वह किए जाएंगे. किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन मॉनिटरिंग कर रहा है और इस संक्रमण की चेन तोड़ने में जरूर कामयाब होंगे.