ETV Bharat / state

लखनऊ में पति की पिटाई से परेशान पत्नी ने की खुदकुशी, दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

राजधानी के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 12, 2023, 8:11 AM IST

लखनऊ : राजधानी के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में एक विवाहित का शव संदिग्ध हालात में घर के अंदर मिला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और घटना की जांच पड़ताल कर रही है.




पुलिस के मुताबिक, सरोजनीनगर के अमौसी स्थित हिंदू खेड़ा निवासी मजदूर प्रहलाद का पत्नी नीतू (25) से शुक्रवार शाम किसी बात को लेकर काफी विवाद हुआ था. आरोप है कि इस दौरान प्रह्लाद ने नीतू की जमकर पिटाई कर दी थी. जिससे वह काफी परेशान थी. सुबह पति अपने काम पर चला गया. नीतू ने घर के अंदर अपने कमरे को बंदकर सुबह करीब 10 बजे आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि काफी देर तक कमरे से न निकलने पर परिवारीजनों ने कमरे के अंदर झांक कर देखा तो उन्हें घटना की जानकारी हुई. जानकारी होने पर घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मुकदमा दर्ज : उन्नाव के सोहरामऊ अंतर्गत बेहटा गांव निवासी मृतका की मां शोभा देवी ने पति प्रहलाद और सास, ससुर, देवर व देवरानी के खिलाफ दहेज को लेकर परेशान करने की तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.


सरोजिनी नगर थाना प्रभारी शैलेंद्र गिरी ने बताया कि 'मृतका की मां शोभा देवी की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.'

यह भी पढ़ें : हत्या और दुष्कर्म का मामला: बीजेपी नेता को बचाने के लिए 9 लाख रुपये की डील कराने वाला सिपाही गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : फतेहपुर में किशोरी का अपहरण के बाद रेप, लंबे समय से फरार आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ : राजधानी के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में एक विवाहित का शव संदिग्ध हालात में घर के अंदर मिला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और घटना की जांच पड़ताल कर रही है.




पुलिस के मुताबिक, सरोजनीनगर के अमौसी स्थित हिंदू खेड़ा निवासी मजदूर प्रहलाद का पत्नी नीतू (25) से शुक्रवार शाम किसी बात को लेकर काफी विवाद हुआ था. आरोप है कि इस दौरान प्रह्लाद ने नीतू की जमकर पिटाई कर दी थी. जिससे वह काफी परेशान थी. सुबह पति अपने काम पर चला गया. नीतू ने घर के अंदर अपने कमरे को बंदकर सुबह करीब 10 बजे आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि काफी देर तक कमरे से न निकलने पर परिवारीजनों ने कमरे के अंदर झांक कर देखा तो उन्हें घटना की जानकारी हुई. जानकारी होने पर घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मुकदमा दर्ज : उन्नाव के सोहरामऊ अंतर्गत बेहटा गांव निवासी मृतका की मां शोभा देवी ने पति प्रहलाद और सास, ससुर, देवर व देवरानी के खिलाफ दहेज को लेकर परेशान करने की तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.


सरोजिनी नगर थाना प्रभारी शैलेंद्र गिरी ने बताया कि 'मृतका की मां शोभा देवी की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.'

यह भी पढ़ें : हत्या और दुष्कर्म का मामला: बीजेपी नेता को बचाने के लिए 9 लाख रुपये की डील कराने वाला सिपाही गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : फतेहपुर में किशोरी का अपहरण के बाद रेप, लंबे समय से फरार आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.