ETV Bharat / state

ललितपुर: जिला अस्पताल में समय पर नहीं पहुंचते 'रेडियोलॉजिस्ट', मरीज परेशान

उत्तर प्रदेश के ललितपुर स्थित मान्यवर कांशीराम जिला संयुक्त चिकित्सालय में समय पर चिकित्सक नहीं पहुंचते हैं, जिसकी वजह से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

etv bharat
अस्पताल में समय पर नहीं पहुंचते डॉक्टर
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 2:15 PM IST

ललितपुर: जिला मुख्यालय पर स्थित मान्यवर कांशीराम जिला संयुक्त चिकित्सालय पर तैनात रेडियोलॉजिस्ट समय से अल्ट्रासाउंड कक्ष में नहीं पहुंचते हैं, जिससे मरीजों को घण्टों इंतजार करना पड़ता है. जिले के कुल 14 लाख आबादी के बीच उपचार के लिए एक मात्र जिला अस्पताल यही है, लेकिन चिकित्सकों की देरी की वजह से रोजाना तौर पर मरीजों को अस्पताल से वापस जाना पड़ता है.

अस्पताल में समय पर नहीं पहुंचते डॉक्टर.

अस्पताल से वापस लौट जाते हैं मरीज
वर्तमान में जिला चिकित्सालय में 30 डॉक्टरों के सापेक्ष कुल 17 डॉक्टर तैनात होने से स्वास्थ्य सेवाएं बेपटरी हैं, लेकिन जो स्वास्थ्य सुविधाएं वर्तमान में मरीजों के लिए उपलब्ध हैं. वह स्वास्थ्य सुविधाएं रेडियोलॉजिस्ट के समय से नहीं पहुचने के कारण मरीजों नहीं मिल पा रही हैं. कुल 14 लाख आबादी में एक मात्र यही जिला अस्पतला है, लेकिन डॉक्टरों की देरी के कारण मरीज वापस लौट जाते हैं.

डॉक्टरों का घंटों करना पड़ता है इंतजार
जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने आये मरीज का कहना है कि रविवार को आए थे तो इंजेक्शन लगाकर बोल दिया था कि रविवार को अस्पताल बंद रहता है. आज हमारा एलएलबी का पेपर है और हम यहां आए हैं. करीब 1 घंटे से बैठे है, लेकिन डॉक्टर नहीं आ रहे हैं और बोला जा रहा है कि ज्यादा जल्दी है तो बाहर से अल्ट्रासाइंड करा लो.

प्रभारी CMS ने कहा
मैं जब राउंड पर था तो CMO का फोन आया कि अभी अल्ट्रासाउंड चालू नहीं हुआ है, जिसके बाद डॉ. अनुराग यादव को फोन किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी मेडिकोलीगल एक्सरे की रिपोर्ट बना रहे हैं. कोई मरीजों के साथ अभद्र व्यवहार नहीं कर सकता, अगर ऐसा करते पाया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:- ललितपुर: जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी के चलते स्वास्थ्य सेवाएं बेहाल

ललितपुर: जिला मुख्यालय पर स्थित मान्यवर कांशीराम जिला संयुक्त चिकित्सालय पर तैनात रेडियोलॉजिस्ट समय से अल्ट्रासाउंड कक्ष में नहीं पहुंचते हैं, जिससे मरीजों को घण्टों इंतजार करना पड़ता है. जिले के कुल 14 लाख आबादी के बीच उपचार के लिए एक मात्र जिला अस्पताल यही है, लेकिन चिकित्सकों की देरी की वजह से रोजाना तौर पर मरीजों को अस्पताल से वापस जाना पड़ता है.

अस्पताल में समय पर नहीं पहुंचते डॉक्टर.

अस्पताल से वापस लौट जाते हैं मरीज
वर्तमान में जिला चिकित्सालय में 30 डॉक्टरों के सापेक्ष कुल 17 डॉक्टर तैनात होने से स्वास्थ्य सेवाएं बेपटरी हैं, लेकिन जो स्वास्थ्य सुविधाएं वर्तमान में मरीजों के लिए उपलब्ध हैं. वह स्वास्थ्य सुविधाएं रेडियोलॉजिस्ट के समय से नहीं पहुचने के कारण मरीजों नहीं मिल पा रही हैं. कुल 14 लाख आबादी में एक मात्र यही जिला अस्पतला है, लेकिन डॉक्टरों की देरी के कारण मरीज वापस लौट जाते हैं.

डॉक्टरों का घंटों करना पड़ता है इंतजार
जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने आये मरीज का कहना है कि रविवार को आए थे तो इंजेक्शन लगाकर बोल दिया था कि रविवार को अस्पताल बंद रहता है. आज हमारा एलएलबी का पेपर है और हम यहां आए हैं. करीब 1 घंटे से बैठे है, लेकिन डॉक्टर नहीं आ रहे हैं और बोला जा रहा है कि ज्यादा जल्दी है तो बाहर से अल्ट्रासाइंड करा लो.

प्रभारी CMS ने कहा
मैं जब राउंड पर था तो CMO का फोन आया कि अभी अल्ट्रासाउंड चालू नहीं हुआ है, जिसके बाद डॉ. अनुराग यादव को फोन किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी मेडिकोलीगल एक्सरे की रिपोर्ट बना रहे हैं. कोई मरीजों के साथ अभद्र व्यवहार नहीं कर सकता, अगर ऐसा करते पाया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:- ललितपुर: जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी के चलते स्वास्थ्य सेवाएं बेहाल

Intro:एंकर-एक ओर जहाँ सरकारे गरीब मरीजों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रही है लेकिन कुछ डॉक्टर व कर्मचारी सरकार की इस मंशा पर पानी फेर रहे है.ताज़ा मामला ललितपुर मुख्यालय पर स्थित मान्यवर कांशीराम जिला संयुक्त चिकित्सालय का जहाँ पर तैनात रेडियोलॉजिस्ट समय से अल्ट्रासाउंड कक्ष में नही पहुंचते है जिससे मरीज़ो को घंटों घंटो इंतज़ार करना पड़ता है.


Body:वीओ-बताते चले कि ललितपुर जिला मुख्यालय पर स्थित मान्यवर कांशीराम जिला संयुक्त चिकित्सालय में तैनात रेडियोलॉजिस्ट डॉ अनुराग यादव समय से अल्ट्रासाउंड कक्ष में नही पहुंचते है.जिसके चलते यहाँ पर आने वाले मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.वर्तमान में जिला चिकित्सालय में 30 डॉक्टरों के सापेक्ष कुल 17 डॉक्टर तैनात है.जिससे स्वास्थ्य सेवाएं बेपटरी है.लेकिन जो स्वास्थ्य सुविधाएं वर्तमान में मरीजो के लिए उपलब्ध है.वह स्वास्थ्य सुविधाएं रेडियोलॉजिस्ट के समय से नही पहुचने के कारण मरीजों नही मिल पा रही है. जिले की 14 लाख आबादी के बीच मे उपचार के लिए एक मात्र जिला अस्पताल है जहाँ पर रोजाना हज़ारों मरीज उपचार के लिए आते है और यहाँ कि हालत यह है कि मरीज सुबह से ओपीडी के समय ही आ जाते हैं कुछ देर तक इंतजार करने के बाद मरीजों को बिना जांच व इलाज के वापस लौटना पड़ रहा है.

बाइट-वहीं जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने आये मरीज का कहना है कि कल से हमारे पेट मे दर्द हो रहा है हम कल दिखाने आये थे.तो इंजेक्शन लगा दिया था और बोला था कि संडे को बंद रहता है अल्ट्रासाउंड तो मंडे को आ जाना.उसके बाद ट्रीटमेंट करेंगे और आज हमारा एलएलबी का पेपर है हम यहाँ आये है 1 घंटे से बैठे है पानी पीकर अल्ट्रासाउंड की जांच कराने के लिए जब हमने फोन लगाया तो बोल रहे है आ रहे नाश्ता कर रहे और दूसरे साथी ने फोन तो बोलते है ज्यादा जल्दी है तो बाहर से करा लो अल्ट्रासाउंड.

बाइट-प्रमोद बबेले (पीड़ित मरीज)

बाइट-वही अन्य मरीज़ो का कहना है कि डॉ ने अल्ट्रासाउंड लिखा है और यहाँ डेढ़ घंटा हो गया लेकिन डॉक्टर नही आये है.वही महिला का कहना है हमारे पेट मे दर्द हो रहा है हम 8 दिनों से यहाँ के चक्कर लगा रहे हैं 2-3 यहाँ लिखा रहा छुट्टी पर है उसके बाद यहाँ आये तो मिले नही.आज 1 घंटे से बैठे है आये नही और लिख रखा है कि 9 बजे से आते हैं

बाइट-रामचरण राठौर(पीड़ित मरीज)
बाइट-फरीदा (पीड़ित मरीज)


Conclusion:बाइट-वहीं प्रभारी CMS से इस मामले को लेकर पूछा गया तो उनका कहना है कि मैं जब राउंड पर था तो CMO का फोन आया और कुछ और लोगों का फोन आया.उन्होंने बताया कि अभी अल्ट्रासाउंड चालू नही हुआ है .जिसके बाद डॉ अनुराग यादव को फ़ोन किया तो उन्होंने बताया कि मेडिकोलीगल एक्सरे की रिपोर्ट बना रहे हैं. उसके बाद अल्ट्रासाउंड करेंगे. वही कहा कि किसी को अधिकार नही है कि वो मरीज़ो के साथ अभद्र व्यवहार करे और इसकी एक्सरे डिपार्टमेंट में जाकर जानकारी करता हूँ और यदि उन्होंने किसी के साथ अभद्र टिप्पणी की है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.

बाइट-डॉ अमित चतुर्वेदी (प्रभारी CMS)


नोट-इस खबर से सम्बंधित आधिकारिक बाइट wrap से up_lal_01_district_hospital_vis_byte_7203547 स्लग के साथ भेज दी गई है कृपया संज्ञान लें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.