ललितपुरः कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए एक तरफ सरकार जहां तमाम कोशिशें कर रही है, वहीं कुछ लोग सरकार के प्रयासों पर पानी फेर रहे है. ताजा मामला ललितपुर जिला मुख्यालय का है, जहां दवा की दुकान के बाहर लोग धड़ल्ले से सोशल डिस्टेंसिंग का माजक उड़ा रहे है. लोग दुकानों के आगे बनाए गए सोशल डिस्टेंसिंग के गोलों में न खड़े होकर दुकान के काउंटर के आगे ही भीड़ लगाकर खड़े रहे.
सोशल डिस्टेंसिंग का उड़ाया जा रहा मजाक
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने सभी से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील है, लेकिन ललितपुर शहर में सोशल डिस्टेंसिंग की जगह कुछ और ही नजारा देखने को मिला. यहां प्रधानमंत्री की अपील का असर दिखाई नहीं दे रहा और न ही यहां के लोग कोरोना महामारी को गंभीरता से ले रहे है.
जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की सख्ती के वावजूद भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही कर रहे हैं. मेडिकल स्टोरों पर पहुंचे लोगों को अपनी सुरक्षा का ख्याल नहीं है. वहीं दुकानदारों द्वारा बनाए गए सोशल डिस्टेंसिंग के गोलों में लोग खड़े न होकर दुकान के काउंटर पर भीड़ लगाए खड़े नजर आए.
इसे भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग ने जिसे किया था होम क्वारंटाइन, उस होमगार्ड की लगती रही ड्यूटी