ETV Bharat / state

प्रेमिकाओं ने बात करने से किया इंकार...तो प्रेमियों ने घर के बाहर दगाए बम - प्रेमियों ने दगाए बम

ललितपुर मे दो सनकी प्रेमियों ने अपनी प्रेमिकाओं के घर के बाहर बम से धमका सिर्फ इसलिए कर दिया कि उन्होंने उनसे बात व शादी करने से इंकार कर दिया. मामले की जानकारी पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रेमियों को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी.
आरोपी.
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 9:01 PM IST

ललितपुर: यूपी के ललितपुर में दो प्रेमिकाओं ने अपने प्रेमियों से बात व शादी करने से इंकार कर दिया. जिसपर गुस्साए प्रेमियों ने उन्हें डराने, धमकाने के लिए प्रेमिकाओं के घर के सामने बम से धमाका कर दिया. यही नहीं सनकी प्रेमियों ने एक बार नहीं तो दो-दो बार बम से धमाके किए. इस घटना से प्रेमिकाओं का परिवार डर गया है. वहीं, पुलिस ने शिकायत के बाद दोनों प्रेमियों को गिरफ्तार कर लिया है.

एक साल से चल रहा है प्रेम प्रसंग
जानकारी के मुताबिक, पकड़ा गया अधेड़ उम्र का आरोपी नंदलाल यादव ट्रक ड्राइवर है. वह थाना तालबेहट के रानीकोडर का रहने वाला है. एक साल पहले नंदलाल यादव के फोन पर एक मिस्ड कॉल आई. जिस पर उसने पलट कर फोन किया तो एक महिला से बात हुई. इसके बाद दोनों की फोन पर कई बार बात हुई. बातचीत करते समय दोनों में प्यार हो गया. जबकि महिला शादीशुदा और दो बच्चों की मां थी. इसके बावजूद दोनों में प्रेम प्रसंग चालू रहा. यही नहीं कभी कभार नंदलाल उसके घर भी आने जाने लगा.

अपने दोस्त से कराई महिला की भतीजी की दोस्ती
नंदलाल के साथ पुलिस की गिरफ्त में एक आरोपी बंटी भी है. दरअसल, बंटी और नंदलाल दोस्त हैं. जब नंदलाल ने उसे अपने प्रेम प्रसंग और महिला की भतीजी के बारे में बताया तो बंटी ने उससे दोस्ती कराने की जिद की. इसके बाद वह एक दिन बंटी को लेकर उसके घर पहुंच गया. जहां महिला ने बंटी की दोस्ती अपनी भतीजी से करा दी.

शादी की हामी भरी तो प्रेमियों ने जेवरात और रुपए दे दिए
चूंकि महिला तो शादीशुदा थी लेकिन भतीजी की शादी नहीं हुई थी. ऐसे में भतीजी और उस महिला ने बंटी को शादी का आश्वासन दे दिया. इससे चारों में काफी विश्वास बढ़ गया. इसके बाद नंदलाल और बंटी ने अपने पास रखे कुछ रुपए और जेवर महिला और उसकी भतीजी को दे दिए. हालांकि दो महीने पहले जब इन दोनों को पता चला कि भतीजी की शादी कहीं और तय हो गई है तो उनका दिमाग सनक गया. यह लोग महिला और भतीजी से बात करने की और मिलने की कोशिश करते तो महिला मना कर देती. जिसके बाद इन लोगों ने दोनों को सबक सिखाने की सोची. आरोपियों ने बताया कि उनकी प्रेमिकाओं ने उनसे बात व शादी से इंकार कर दिया था. जिसके चलते दोनों को धमकाने के लिए उनके घर के दरवाजे के बाहर विस्फोट किए जा रहे थे.

बम से किया धमाका तो डर गया परिवार
इसके बाद दोनों सनकी प्रेमियों ने कहीं से जिलेटिन की छड़ें ली और बम बनाने की बाकी सामग्री इकठ्ठा की. उसके बाद उन्होंने पहले महिला के घर के बाहर विस्फोट किया.इससे महिला और उसका परिवार सहम उठा तो वहीं 15 दिन बाद महिला की भतीजी के घर के बाहर धमाका किया. जिसके बाद पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

प्रेमियों ने कबूला अपना गुनाह
अपर पुलिस अधीक्षक गिरजेश कुमार ने बताया कि दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्होंने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है. आरोपियों ने बताया कि उनकी प्रेमिकाओं ने उनसे बात व शादी से इंकार कर दिया था. जिसके चलते दोनों को धमकाने के लिए उनके घर के दरवाजे के बाहर विस्फोट किया.

इसे भी पढे़ं- कानपुर में धमाका, एक बच्चा घायल, कई मकानों और गाड़ियों के शीशे टूटे

ललितपुर: यूपी के ललितपुर में दो प्रेमिकाओं ने अपने प्रेमियों से बात व शादी करने से इंकार कर दिया. जिसपर गुस्साए प्रेमियों ने उन्हें डराने, धमकाने के लिए प्रेमिकाओं के घर के सामने बम से धमाका कर दिया. यही नहीं सनकी प्रेमियों ने एक बार नहीं तो दो-दो बार बम से धमाके किए. इस घटना से प्रेमिकाओं का परिवार डर गया है. वहीं, पुलिस ने शिकायत के बाद दोनों प्रेमियों को गिरफ्तार कर लिया है.

एक साल से चल रहा है प्रेम प्रसंग
जानकारी के मुताबिक, पकड़ा गया अधेड़ उम्र का आरोपी नंदलाल यादव ट्रक ड्राइवर है. वह थाना तालबेहट के रानीकोडर का रहने वाला है. एक साल पहले नंदलाल यादव के फोन पर एक मिस्ड कॉल आई. जिस पर उसने पलट कर फोन किया तो एक महिला से बात हुई. इसके बाद दोनों की फोन पर कई बार बात हुई. बातचीत करते समय दोनों में प्यार हो गया. जबकि महिला शादीशुदा और दो बच्चों की मां थी. इसके बावजूद दोनों में प्रेम प्रसंग चालू रहा. यही नहीं कभी कभार नंदलाल उसके घर भी आने जाने लगा.

अपने दोस्त से कराई महिला की भतीजी की दोस्ती
नंदलाल के साथ पुलिस की गिरफ्त में एक आरोपी बंटी भी है. दरअसल, बंटी और नंदलाल दोस्त हैं. जब नंदलाल ने उसे अपने प्रेम प्रसंग और महिला की भतीजी के बारे में बताया तो बंटी ने उससे दोस्ती कराने की जिद की. इसके बाद वह एक दिन बंटी को लेकर उसके घर पहुंच गया. जहां महिला ने बंटी की दोस्ती अपनी भतीजी से करा दी.

शादी की हामी भरी तो प्रेमियों ने जेवरात और रुपए दे दिए
चूंकि महिला तो शादीशुदा थी लेकिन भतीजी की शादी नहीं हुई थी. ऐसे में भतीजी और उस महिला ने बंटी को शादी का आश्वासन दे दिया. इससे चारों में काफी विश्वास बढ़ गया. इसके बाद नंदलाल और बंटी ने अपने पास रखे कुछ रुपए और जेवर महिला और उसकी भतीजी को दे दिए. हालांकि दो महीने पहले जब इन दोनों को पता चला कि भतीजी की शादी कहीं और तय हो गई है तो उनका दिमाग सनक गया. यह लोग महिला और भतीजी से बात करने की और मिलने की कोशिश करते तो महिला मना कर देती. जिसके बाद इन लोगों ने दोनों को सबक सिखाने की सोची. आरोपियों ने बताया कि उनकी प्रेमिकाओं ने उनसे बात व शादी से इंकार कर दिया था. जिसके चलते दोनों को धमकाने के लिए उनके घर के दरवाजे के बाहर विस्फोट किए जा रहे थे.

बम से किया धमाका तो डर गया परिवार
इसके बाद दोनों सनकी प्रेमियों ने कहीं से जिलेटिन की छड़ें ली और बम बनाने की बाकी सामग्री इकठ्ठा की. उसके बाद उन्होंने पहले महिला के घर के बाहर विस्फोट किया.इससे महिला और उसका परिवार सहम उठा तो वहीं 15 दिन बाद महिला की भतीजी के घर के बाहर धमाका किया. जिसके बाद पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

प्रेमियों ने कबूला अपना गुनाह
अपर पुलिस अधीक्षक गिरजेश कुमार ने बताया कि दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्होंने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है. आरोपियों ने बताया कि उनकी प्रेमिकाओं ने उनसे बात व शादी से इंकार कर दिया था. जिसके चलते दोनों को धमकाने के लिए उनके घर के दरवाजे के बाहर विस्फोट किया.

इसे भी पढे़ं- कानपुर में धमाका, एक बच्चा घायल, कई मकानों और गाड़ियों के शीशे टूटे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.