ललितपुर: कोतवाली महरौनी क्षेत्र में निवेशकों से करोड़ों रुपये ठगने (Crores rupees fraud from investors in Lalitpur) के मामले में महरौनी SDM रवि प्रताप ने FIR दर्ज करने का आदेश (Lalitpur Mehrauni SDM Ravi Pratap ordered FIR) दे दिया है. किसान एग्रो ट्रेड कोऑपरेटिव कंपनी (Kisan Agro Trade Cooperative company) ने रकम दोगुनी करने का प्रलोभन देकर इन लोगों से धोखाधड़ी की है.
कोतवाली महरौनी क्षेत्र में लोगों ने कुछ स्थानीय लोगों पर फर्जी सोसाइटी बनाकर रुपये दोगुने करने का झांसा देकर उनकी जमा धनराशि (Crores rupees fraud from investors in Lalitpur) हड़पने का आरोप लगाया है. लोगों ने उप जिलाधिकारी महरौनी को ज्ञापन देते हुए बताया कि कोतवाली महरौनी के अंतर्गत ग्राम दरोना और महरौनी कस्बा के निवासी कुछ नामजद लोगों ने किसान एग्रोटेक कॉरपोरेटिव सोसाइटी (Kisan Agro Trade Cooperative company) बनाकर पूरे क्षेत्र में प्रचार किया था और लोगों से कहा कि हमारी संस्था से जुड़ें. यह बैंक से दोगुना ब्याज देगी.
पढ़ें- रावण के दरबार में बारबाला ने लगाए ठुमके, 10 आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज
इसी तरह कंपनी में नगर और क्षेत्र के करीब 300 लोगों ने अपनी दैनिक और मासिक किस्त बनाकर इनके पास जमा की. लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने फर्जी रसीद बनाकर लोगों को दी. वहीं, कुछ लोगों को अपने खाते से चेक भी दिया था. जब लोगों को उक्त लोगों की धोखाधड़ी का पता चला तो अन्य सभी लोगों ने अपना पैसा कंपनी से वापस मांगा. इस पर आरोपियों ने अपने खाते से सबको चेक बांट दिए, जिसमें कोई धनराशि (Crores rupees fraud from investors in Lalitpur) नहीं थी. अन्य लोगों की मदद से विगत 28 सितंबर से फरार हो गए थे.
ज्ञापन में पीड़ितों ने आरोप लगाया कि उन्हें मामला दबाने की धमकियां दी जा रही हैं. लोगों ने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने और अपना जमा पैसा वापस कराने की मांग की है. उपजिलाधिकारी महरौनी रवि प्रताप ने बताया कि लोगों ने ज्ञापन दिया था. एसडीएम (Lalitpur Mehrauni SDM Ravi Pratap) ने कोतवाली प्रभारी महरौनी को निर्देश दिया है कि जनहित में मुकदमा दर्ज किया जाए.
जनपद ललितपुर के महरौनी सहित आसपास के गरीबों के करोड़ों रुपये लेकर लापता चल रहे श्यामजी सेंगर और उनके परिजनों समेत सहयोगियों पर पीड़ितों के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने कार्रवाई की. 28 सितंबर से फरार चल रहे श्यामजी सेंगर, चंद्रभान सिंह सेंगर, आशुतोष सिंह सेंगर, रविन्द्र प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया, मुकेश सेन, गोलू चौहान, नीलेश जैन, सतेंद्र सिंह पर महरौनी कोतवाली में गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
पढ़ें- बीजेपी MLA के गुर्गों ने टोलकर्मियों के साथ की मारपीट, देखें Video