ETV Bharat / state

चीन से लौटा युवक ललितपुर जिला अस्पताल से गायब, मचा हड़कंप - patient suspected of corona virus disappeares

चीन से ललितपुर लौटे एक युवक को सोमवार को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था, लेकिन मंगलवार की सुबह वह युवक बिना बताए गायब हो गया. चिकित्सकों ने युवक में कोरोनो वायरस की जांच के लिए सैंपल लखनऊ भेज दिया है.

जिला अस्पताल ललितपुर
जिला अस्पताल ललितपुर
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 3:27 PM IST

ललितपुरः जिले में चीन से लौटा एक युवक जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से लापता हो गया है. सदर कोतवाली के मोहल्ला लकडयापुरा में रहने वाला युवक चीन में नौकरी करता है. 22 जनवरी को चीन से जबलपुर पहुंचा और 3 फरवरी को ललितपुर आ गया. इसे स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया था.

फिजिशियन जब युवक को देखने आइसोलेशन वार्ड में पहुंचे, तो युवक वार्ड से गायब मिला. इसके संबंध में जिला अस्पताल प्रशासन ने सदर कोतवाली पुलिस को मेमो भेज दिया है. फिलहाल पुलिस युवक की तलाश कर रही है.

आइसोलेशन वार्ड में भर्ती युवक जिला अस्पताल से गायब.

सदर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला लकडयापुरा निवासी एक युवक चीन में जॉब करता है. बीती 22 जनवरी को वह चीन से जबलपुर अपने ससुराल पहुंचा. जहां से वह 3 फरवरी को ललितपुर आया. चीन के जिस इलाके में कोरोना वायरस का प्रकोप है वह युवक वहां से 700 मीटर दूर जॉब करता है.

युवक सोमवार को अपना रूटीन चेकअप कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंचा. चिकित्साधिकारी ने युवक को प्राथमिक इलाज के बाद विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया था. साथ ही अधिकारियों को इस केस की जानकारी दी, लेकिन जब फिजिशियन युवक को देखने के लिए आइसोलेशन वार्ड में पहुंचे, तो वह युवक गायब मिला.

एक व्यक्ति 22 जनवरी को चीन से जबलपुर आया था और 2 दिन पहले वह ललितपुर पहुंचा था. जैसे से हम लोगों को सूचना हुई, तो व्यक्ति से संपर्क किया गया और उसे ऑब्जरवेशन के लिये जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया. हालांकि उस व्यक्ति को कोई लक्षण नहीं थे. उसको डॉक्टरों के द्वारा चेक भी किया गया, लेकिन वो मरीज वार्ड से चला गया. इसके बारे में सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी है. जो उसे ढूंढ़ने का प्रयास कर रहे हैं.
डॉ. जेएस बक्शी, प्रभारी CMO

ललितपुरः जिले में चीन से लौटा एक युवक जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से लापता हो गया है. सदर कोतवाली के मोहल्ला लकडयापुरा में रहने वाला युवक चीन में नौकरी करता है. 22 जनवरी को चीन से जबलपुर पहुंचा और 3 फरवरी को ललितपुर आ गया. इसे स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया था.

फिजिशियन जब युवक को देखने आइसोलेशन वार्ड में पहुंचे, तो युवक वार्ड से गायब मिला. इसके संबंध में जिला अस्पताल प्रशासन ने सदर कोतवाली पुलिस को मेमो भेज दिया है. फिलहाल पुलिस युवक की तलाश कर रही है.

आइसोलेशन वार्ड में भर्ती युवक जिला अस्पताल से गायब.

सदर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला लकडयापुरा निवासी एक युवक चीन में जॉब करता है. बीती 22 जनवरी को वह चीन से जबलपुर अपने ससुराल पहुंचा. जहां से वह 3 फरवरी को ललितपुर आया. चीन के जिस इलाके में कोरोना वायरस का प्रकोप है वह युवक वहां से 700 मीटर दूर जॉब करता है.

युवक सोमवार को अपना रूटीन चेकअप कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंचा. चिकित्साधिकारी ने युवक को प्राथमिक इलाज के बाद विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया था. साथ ही अधिकारियों को इस केस की जानकारी दी, लेकिन जब फिजिशियन युवक को देखने के लिए आइसोलेशन वार्ड में पहुंचे, तो वह युवक गायब मिला.

एक व्यक्ति 22 जनवरी को चीन से जबलपुर आया था और 2 दिन पहले वह ललितपुर पहुंचा था. जैसे से हम लोगों को सूचना हुई, तो व्यक्ति से संपर्क किया गया और उसे ऑब्जरवेशन के लिये जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया. हालांकि उस व्यक्ति को कोई लक्षण नहीं थे. उसको डॉक्टरों के द्वारा चेक भी किया गया, लेकिन वो मरीज वार्ड से चला गया. इसके बारे में सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी है. जो उसे ढूंढ़ने का प्रयास कर रहे हैं.
डॉ. जेएस बक्शी, प्रभारी CMO

Intro:एंकर-ललितपुर जिले में चीन से लौटा एक स्थानीय युवक जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से लापता हो गया.बता दे कि सदर कोतवाली के मोहल्ला लकडयापुरा में रहने वाला युवक चीन में जॉब करता है.बीती 22 जनवरी को बाहर चीन से जबलपुर पहुंचा. जहाँ से वह 3 फरवरी को ललितपुर आया.जिसे स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया था.लेकिन जब फिजिशियन युवक को देखने आइसोलेशन वार्ड में पहुंचे.तो युवक वार्ड से गायब मिला. जिसके संबंध में जिला अस्पताल प्रशासन ने सदर कोतवाली पुलिस को मेमो भेज दिया है.फिलहाल पुलिस युवक की तलाश कर रही है


Body:वीओ-प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला लकडयापुरा निवासी एक युवक चीन में जॉब करता है. बीती 22 जनवरी को वह अपनी चीन से जबलपुर अपने ससुराल पहुंचा.जहाँ से वह 3 फरवरी को ललितपुर आया.मत्वपूर्ण बात यह है कि चीन के जिस इलाके में कोरोना वायरस का प्रकोप है.उक्त युवक वहां से 700 मीटर दूर जॉब करता है यह आने के बाद सोमवार को वह अपना रूटीन चेकअप कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां मौजूद चिकित्सा अधिकारी ने युवक को प्राथमिक उपचार के बाद विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया था तथा अधिकारियों को इस केस की जानकारी दी.लेकिन जब फिजिशियन युवक को देखने के लिए आइसोलेशन वार्ड में पहुंचे तो वह युवक गायब मिला.जिसके बाद बाद उसकी तलाश की गईं. लेकिन जब वह नही मिला तो इसकी सूचना मेमो भेजकर कोतवाली पुलिस को दी गई.


बाइट-वहीं प्रभारी CMO का कहना है कि मेरे संज्ञान में बात आई थी. कि एक व्यक्ति जो कि चायना से जबलपुर आया था 22 तारीख को और 2 दिन पहले वह ललितपुर पहुंचा था.जैसे से हम लोगों को सूचना हुई तो व्यक्ति से संपर्क किया गया और उसे ऑब्जरवेशन के लिये जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया.हांलकि उस व्यक्ति को कोई लक्षण नही थे फिर भी ऑब्जरवेशन के लिए रखा गया था.उसको डॉक्टरों के द्वारा चेक भी किया गया.लेकिन वो मरीज वार्ड से चला गया.जिसके बारे में सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी है.जो कि उसको ढूढ़ने का प्रयास कर रहे हैं।

बाइट-डॉ जे एस बक्शी (प्रभारी CMO, ललितपुर)


Conclusion:नोट-इस खबर से संबंधित आधिकारिक बाइट और विसुअल wrap से up_lal_01_corona_virus_vis_byte_7203547 स्लग के साथ भेज दिए गए है कृपया संज्ञान लें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.