ETV Bharat / state

दिल्ली हिंसा पर बोले आप नेता संजय सिंह, कहा- बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भड़काई हिंसा - आप नेता संजय मिश्रा

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह आप पार्टी के पूर्व प्रदेश सह प्रभारी मुरारी लाल जैन की श्रद्धाजंलि सभा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ललितपुर पहुंचे. दिल्ली में हो रहे दंगे पर संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने लोगों को भड़काया और उसके बाद ही हिंसा शुरू हो हुई.

etv bharat
आप पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता.
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 8:11 PM IST

ललितपुर: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह आप पार्टी के पूर्व प्रदेश सह प्रभारी मुरारी लाल जैन की श्रद्धाजंलि सभा कार्यक्रम में पहुंचे. मीडिया द्वारा दिल्ली में हो रहे दंगे-फसाद और हिंसा को लेकर पूछे गए सवाल पर संजय सिंह ने कहा कि भाजपा के नेता कपिल मिश्रा ने लोगों को भड़काया और उसके बाद दोनों तरफ से पत्थरबाजी, हिंसा और दंगा-फसाद शुरू हो गया. उन्होंने कहा कि आज बहुत ही ज्यादा भयावह स्थिति दिल्ली में बनी हुई है.

मीडिया से बात करते आप पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने दिल्ली में हो रहे दंगों पर सवाल पूछे जाने पर कहा कि सभी जानते हैं कि भाजपा के नेता कपिल मिश्रा ने जाकर किस तरह से लोगों को भड़काया. उसके बाद दोनों तरफ से पत्थरबाजी, हिंसा और दंगा-फसाद शुरू हो गया. आज बहुत ही ज्यादा भयावह स्थिति दिल्ली में बनी हुई है, लेकिन अफसोस कि बात यह है कि मैं कल पुलिस अधिकारियों को खुद ही फोन करता रहा, लेकिन पुलिस द्वारा किसी प्रकार की मदद नहीं मिली. उन्होंने बताया कि हमारे पार्षद के घर में लोग घुसे हुए थे. 8 घंटे तक वहां पर कोई पुलिस की मदद नहीं मिली. डायल 100 नंबर पर भी फोन किया गया, लेकिन कोई मदद नहीं मिली.


पुलिस नहीं कर रही लोगों की मदद
उन्होंने बताया कि यह अकेले हमारे पार्षद ताहिर की बात नहीं है, बल्कि कई इलाकों में चाहे हिन्दू हो या मुसलमान कोई भी मदद के लिए पुलिस को फोन कर रहा है तो उन्हें मदद नहीं मिल पा रही है. कई लोगों का यह भी कहना है कि ये बाहरी लोग हैं. इलाके के लोग नहीं हैं. कई लोग जिनसे कल से लगातार बात हो रही है. वह लोग कह रहे हैं कि जो दंगाई हैं, वे इस इलाके के नहीं हैं. बाहर के लोग आकर यहां दंगा-फसाद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा पुलिस बल और फोर्स वहां पर उपलब्ध कराई जाय, जिससे कि इस दंगे की स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सके.

गृहमंत्री से मिले दिल्ली सीएम
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह और एलजी से मुलाकात की है. इस दंगे-फसाद और हिंसा को रोकने और दिल्ली को बचाने के लिए हम सबको मिलकर ठोस कदम उठाना होगा. उन्होंने बताया कि कोई भी दंगाई हो चाहे किसी भी पार्टी, दल, समुदाय या जाति का हो, उससे दंगाइयों की तरह निपटना चाहिए. दंगाइयों को पकड़कर जेल में डालिए और उनके खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए.

दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
उन्होंने कहा कि कपिल मिश्रा जैसे लोग अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं. पुलिस अधिकारी के सामने कपिल मिश्रा ने भड़काऊ भाषण दिया है. उसके तो प्रमाण हैं, फिर भी उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है. सरकार खाली तमाशा देख रही है. बहुत जल्द कुछ न कुछ करने की जरूरत है. खासकर पुलिस की बटालियन ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपलब्ध कराई जाय. लोगों के पास पुलिस की मदद नहीं पहुंच पा रही है. उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के देश में रहते हैं. ये बापू का देश है, जिन्होंने कहा था कि एक आंख के बदले दूसरी आंख फोड़ने की होड़ में लग जाओगे, तो पूरी दुनिया अंधी हो जाएगी. अहिंसा के पुजारी गांधी के देश में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं हो सकता. इसलिए दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

पढ़ें- आयुष्मान भारत योजना से महरूम है ये परिवार, बच्चों के इलाज को भटक रही मां

ललितपुर: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह आप पार्टी के पूर्व प्रदेश सह प्रभारी मुरारी लाल जैन की श्रद्धाजंलि सभा कार्यक्रम में पहुंचे. मीडिया द्वारा दिल्ली में हो रहे दंगे-फसाद और हिंसा को लेकर पूछे गए सवाल पर संजय सिंह ने कहा कि भाजपा के नेता कपिल मिश्रा ने लोगों को भड़काया और उसके बाद दोनों तरफ से पत्थरबाजी, हिंसा और दंगा-फसाद शुरू हो गया. उन्होंने कहा कि आज बहुत ही ज्यादा भयावह स्थिति दिल्ली में बनी हुई है.

मीडिया से बात करते आप पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने दिल्ली में हो रहे दंगों पर सवाल पूछे जाने पर कहा कि सभी जानते हैं कि भाजपा के नेता कपिल मिश्रा ने जाकर किस तरह से लोगों को भड़काया. उसके बाद दोनों तरफ से पत्थरबाजी, हिंसा और दंगा-फसाद शुरू हो गया. आज बहुत ही ज्यादा भयावह स्थिति दिल्ली में बनी हुई है, लेकिन अफसोस कि बात यह है कि मैं कल पुलिस अधिकारियों को खुद ही फोन करता रहा, लेकिन पुलिस द्वारा किसी प्रकार की मदद नहीं मिली. उन्होंने बताया कि हमारे पार्षद के घर में लोग घुसे हुए थे. 8 घंटे तक वहां पर कोई पुलिस की मदद नहीं मिली. डायल 100 नंबर पर भी फोन किया गया, लेकिन कोई मदद नहीं मिली.


पुलिस नहीं कर रही लोगों की मदद
उन्होंने बताया कि यह अकेले हमारे पार्षद ताहिर की बात नहीं है, बल्कि कई इलाकों में चाहे हिन्दू हो या मुसलमान कोई भी मदद के लिए पुलिस को फोन कर रहा है तो उन्हें मदद नहीं मिल पा रही है. कई लोगों का यह भी कहना है कि ये बाहरी लोग हैं. इलाके के लोग नहीं हैं. कई लोग जिनसे कल से लगातार बात हो रही है. वह लोग कह रहे हैं कि जो दंगाई हैं, वे इस इलाके के नहीं हैं. बाहर के लोग आकर यहां दंगा-फसाद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा पुलिस बल और फोर्स वहां पर उपलब्ध कराई जाय, जिससे कि इस दंगे की स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सके.

गृहमंत्री से मिले दिल्ली सीएम
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह और एलजी से मुलाकात की है. इस दंगे-फसाद और हिंसा को रोकने और दिल्ली को बचाने के लिए हम सबको मिलकर ठोस कदम उठाना होगा. उन्होंने बताया कि कोई भी दंगाई हो चाहे किसी भी पार्टी, दल, समुदाय या जाति का हो, उससे दंगाइयों की तरह निपटना चाहिए. दंगाइयों को पकड़कर जेल में डालिए और उनके खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए.

दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
उन्होंने कहा कि कपिल मिश्रा जैसे लोग अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं. पुलिस अधिकारी के सामने कपिल मिश्रा ने भड़काऊ भाषण दिया है. उसके तो प्रमाण हैं, फिर भी उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है. सरकार खाली तमाशा देख रही है. बहुत जल्द कुछ न कुछ करने की जरूरत है. खासकर पुलिस की बटालियन ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपलब्ध कराई जाय. लोगों के पास पुलिस की मदद नहीं पहुंच पा रही है. उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के देश में रहते हैं. ये बापू का देश है, जिन्होंने कहा था कि एक आंख के बदले दूसरी आंख फोड़ने की होड़ में लग जाओगे, तो पूरी दुनिया अंधी हो जाएगी. अहिंसा के पुजारी गांधी के देश में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं हो सकता. इसलिए दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

पढ़ें- आयुष्मान भारत योजना से महरूम है ये परिवार, बच्चों के इलाज को भटक रही मां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.