लखीमपुर खीरी: बारात लेकर लौट रही बस ने शहर की गड़ी रोड पर शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी. इससे स्कूटी सवार गड़ी रोड निवासी एक किशोर की मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ लग गई. गुस्साए लोगों ने बारातियों को नीचे उतार दिया. इस दौरान कुछ उपद्रवियों ने पेट्रोल डालकर वस में आग लगा दी.
बारात लेकर आ रही बस ने गड़ी रोड पर 16 वर्षीय ध्रुव सक्सेना की स्कूटी में टक्टर मार दी. इस दौरान ध्रुव बस के पिछले पहिये के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. चालक और परिचालक बस मौके पर छोड़कर भाग निकले. इससे मोके पर चीख पुकार मच गई. वहीं, कुछ उपद्रवियों ने बस में आग लगा दी. बस से उठी लपटों को देखकर लोगों मे भगदड़ मच गई.
सूचना मिलने पर एडीएम डॉ अरुण कुमार सिंह, एएसपी अरुण कुमार सिंह, सीओ सिटी एसन तिवारी भारी पुलिस बल और फायर बिग्रेड के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने जब शव उठाने की कोशिश की तो लोग पुलिस से भिड़ गए और कार्रवाई की मांग करने लगे. अफसरों के काफी समझाने के बाद लोग माने और शव उठाने दिया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ध्रुव घर का इकलौता चिराग था.
डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह और एसपी विजय ढुल पीएसी के साथ मौके पर पहुचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया. लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली. डीएम शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा. कानून व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है.