लखीमपुर खीरी: तिकुनिया थाना क्षेत्र में महिला ने अपने दो साल के बेटे को फांसी के फंदे पर लटकाकर खुद भी आत्महत्या कर ली. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बताया जाता है कि महिला ने यह कदम घरेलू कलह के चलते उठाया. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
तिकोनिया थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी बेलरायां स्थित भेड़ोरी गांव निवासी रमेश की पत्नी प्रतिमा (25) घर पर अकेली थी. उसके साथ उसका दो साल का बेटा जितेंद्र था. प्रतिमा का पति तीन दिन पहले ही मजदूरी करने देहरादून गया था. इसी दौरान महिला ने अपने दो वर्षीय बच्चे को फांसी के फंदे पर लटकाकर खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी. घटना के वक्त उसके सास-ससुर, ननद, देवर और बड़ा बेटा भी घर पर नहीं था. रात को जब ये लोग लौटकर आए तो प्रतिमा और जितेंद्र को फंदे पर लटकता पाया.
बेलरायां पुलिस चौकी प्रभारी योगेश तेवतिया के मुताबिक प्राथमिक दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.