ETV Bharat / state

लखीमपुर बवाल पर बोले अजय मिश्रा, भाजपा कार्यकर्ताओं को पीट-पीट कर मारा गया, घटनास्थल पर मौजूद नहीं था मेरा बेटा - लखीमपुर खीरी ताजा खबर

लखीमपुर खीरी में हुए बवाल में 4 किसानों की मौत हो गई है. मंत्री अजय मिश्रा ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं को मार डाला गया, घटनास्थल पर उनका बेटा मौजूद नहीं था. उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी में घटनास्थल के पास मेरा बेटा मौजूद नहीं था, इसके वीडियो साक्ष्य हैं.

लखीमपुर
लखीमपुर
author img

By

Published : Oct 4, 2021, 1:17 PM IST

Updated : Oct 4, 2021, 1:26 PM IST

लखीमपुर खीरी: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने लखीमपुर में हुए बवाल को लेकर कहा है किकि घटना के समय मेरा बेटा वहां मौजूद नहीं था. जांच के बाद सच सामने आएगा.

इस पूरे मामले को लेकर गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में ''किसानों के प्रदर्शन में शामिल कुछ उपद्रवियों तत्वों'' ने भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं, एक चालक को पीट-पीट कर मार डाला है. उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी में घटनास्थल के पास मेरा बेटा मौजूद नहीं था, इसके वीडियो साक्ष्य हैं. गृह राज्यमंत्री ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की कार पर पथराव किया गया जिससे वाहन पलट गया, 2 लोगों की इसमें दबकर मौत हो गई, इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.

लखीमपुर बवाल पर बोले अजय मिश्रा

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि घटना के समय ना तो उनका बेटा और ना ही वो मौके पर मौजूद थे. उन्होंने कहा कि ये घटना उस समय हुई जब भाजपा के कुछ कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अगवानी करने जा रहे थे, जो लखीमपुर खीरी में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. उन्होंने कहा कि, ''प्रदर्शन कर रहे किसानों में शामिल कुछ तत्वों ने काले झंडे दिखाए और कार पर पथराव किया, जो पलट गई. 2 किसान कार के नीचे आ गए और उनकी मौत हो गई.''

इसे भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी हिंसा: सीतापुर में हिरासत में लिए गए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह

उन्होंने कहा कि वहां पर हमारे कार्यकर्ता को पीटा गया है. उसका वीडियो भी है. कार्यक्रम स्थल कोई न किसान था न कोई कार्यकर्ता थे. उन्होंने कहा कि इस मामले में राजनीति हो रही है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने राकेश टिकैत को लेकर कहा कि राकेश टिकैत अराजकता फैलाने का काम कर रहे हैं. मामले की जांच में सच सामने आएगा. मेरा और मेरे बेटे का इस घटना से कोई लेना देना नहीं है. घटना स्थल पर मेरा बेटा नहीं था और मै भी वहां पर नहीं था.

लखीमपुर खीरी: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने लखीमपुर में हुए बवाल को लेकर कहा है किकि घटना के समय मेरा बेटा वहां मौजूद नहीं था. जांच के बाद सच सामने आएगा.

इस पूरे मामले को लेकर गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में ''किसानों के प्रदर्शन में शामिल कुछ उपद्रवियों तत्वों'' ने भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं, एक चालक को पीट-पीट कर मार डाला है. उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी में घटनास्थल के पास मेरा बेटा मौजूद नहीं था, इसके वीडियो साक्ष्य हैं. गृह राज्यमंत्री ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की कार पर पथराव किया गया जिससे वाहन पलट गया, 2 लोगों की इसमें दबकर मौत हो गई, इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.

लखीमपुर बवाल पर बोले अजय मिश्रा

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि घटना के समय ना तो उनका बेटा और ना ही वो मौके पर मौजूद थे. उन्होंने कहा कि ये घटना उस समय हुई जब भाजपा के कुछ कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अगवानी करने जा रहे थे, जो लखीमपुर खीरी में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. उन्होंने कहा कि, ''प्रदर्शन कर रहे किसानों में शामिल कुछ तत्वों ने काले झंडे दिखाए और कार पर पथराव किया, जो पलट गई. 2 किसान कार के नीचे आ गए और उनकी मौत हो गई.''

इसे भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी हिंसा: सीतापुर में हिरासत में लिए गए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह

उन्होंने कहा कि वहां पर हमारे कार्यकर्ता को पीटा गया है. उसका वीडियो भी है. कार्यक्रम स्थल कोई न किसान था न कोई कार्यकर्ता थे. उन्होंने कहा कि इस मामले में राजनीति हो रही है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने राकेश टिकैत को लेकर कहा कि राकेश टिकैत अराजकता फैलाने का काम कर रहे हैं. मामले की जांच में सच सामने आएगा. मेरा और मेरे बेटे का इस घटना से कोई लेना देना नहीं है. घटना स्थल पर मेरा बेटा नहीं था और मै भी वहां पर नहीं था.

Last Updated : Oct 4, 2021, 1:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.