लखीमपुर खीरी: अरबी महीने की दस तारीख यानी सोमवार को ईद उल अजहा मनाई जायेगी. जामा मस्जिद के पेश इमाम मो. इशहाक ने सोमवार को मनाई जाने वाली बकरीद के दिन शहर के मस्जिदों में नमाज अदा करने के वक्त के बारे में बताया.
शहर के मस्जिदों में नमाज अदा करने का समय-
- मस्जिद ईदगाह पर 8:30 बजे और मस्जिद मीनार में 8:45 बजे होगी.
- मस्जिद गोटिया बाग 9:45 बजे और मस्जिद गरीब नवाज इस्लामनगर 7:30 बजे.
- मस्जिद शमशेरनगर 8:00 बजे और मस्जिद महाराज नगर 8:30 बजे.
- गौसिया मस्जिद महाराज नगर 7:30 बजे, मस्जिद मथना शरीफ 8:30 पर और मस्जिद गुलजार नगर 8:45 बजे .
- मस्जिद गुलजार नगर 9:00 बजे, ईदगाह नौरंगाबाद मस्जिद 9:00 बजे और सुनहरी मस्जिद 7:30 बजे.
- कचहरी मस्जिद 8:00 बजे, मस्जिद हुदा हिदायत नगर 8:30 बजे और रफाकती मस्जिद हिदायत नगर 8:45 बजे.
- हुसैनी मस्जिद हिदायत नगर 9:00 बजे, मदीना मस्जिद राजनगर 8:30 बजे और अजमेरी मस्जिद हाथीपुर 8:30 बजे.
- मस्जिद हाथीपुर कोठार 8:00 बजे और छाउछ पुरानी मस्जिद 7:45 बजे.
इसे भी पढ़ें :-
एक ही दिन सावन का आखिरी सोमवार और बकरीद, 12 बजे के बाद कुर्बानी की अपील
हम सब प्यार मोहब्बत से साथ त्यौहार मनायें. मैं सभी मुस्लिम भाईयों से अपील करता हूं कि कुर्बानी अल्लाह के लिये करें न कि दिखाने के लिए करें. कानून ने जिसकी इजाजत दी है उन्हीं जानवरों की कुर्बानी दें, कोई भी गैर कानूनी काम न करें. बंद जगहों पर ही कुर्बानी करें.
-मो. इशहाक, पेश इमाम, जामा मस्जिद