ETV Bharat / state

एक ही दिन सावन का आखिरी सोमवार और बकरीद, 12 बजे के बाद कुर्बानी की अपील

कल सावन के आखिरी सोमवार के साथ ही ईद का भी त्यौहार पड़ रहा है. इसको देखते हुए बदायूं के प्रसिद्ध छोटे सरकार दरगाह के पीर ने मुसलमानों से अपील की है कि वे 12 बजे के बाद कुर्बानी दें, ताकि दोनों त्यौहार आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ मनाया जा सके.

author img

By

Published : Aug 11, 2019, 5:41 PM IST

एक ही दिन पड़ रहा सावन का सोमवार और ईद.

बदायूं: सावन का आखिरी सोमवार और बकरा ईद का त्यौहार एक ही दिन पड़ रहा है. इसके मद्देनजर जिला प्रशासन काफी सतर्क नजर आ रहा है. जिले में प्रसिद्ध छोटे सरकार दरगाह के मुतवल्ली मोहम्मद अशरफ पीर ने मुस्लिम परिवारों से सोमवार को 12 बजे के बाद ही कुर्बानी देने की अपील की है.

एक ही दिन पड़ रहा सावन का सोमवार और बकरीद.


छोटे सरकार दरगाह के पीर ने लोगों से की अपील-
कल सावन के आखिरी सोमवार के साथ-साथ ईद का भी त्यौहार है. इसको लेकर जिला प्रशासन काफी सतर्क है. अपर जिला अधिकारी ने छोटे सरकार के मुतवल्ली अशरफ पीर से वार्ता कर कुर्बानी 12 बजे के बाद करने का सुझाव रखा, ताकि सड़क पर किसी प्रकार की दिक्कत न हो.

पढ़ें:- लखनऊ: राजधानी के बकरा मंडी में आकर्षण का केंद्र बना 4 लाख का बकरा
प्रसिद्ध छोटे सरकार दरगाह के पीर ने सभी देशवासियों को 15 अगस्त, ईद और सावन की बधाई दी. साथ ही उन्होंने अपील की कि सोमवार को सभी मुस्लिम लोग 12 बजे के बाद ही कुर्बानी दें, ताकि दोनों त्यौहार पूरी तरह आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ सम्पन्न हो सके. इससे किसी की आस्था को कोई चोट नहीं पहुंचेगी और दोनों समुदाय अपने-अपने त्यौहार आपसी सौहाद्र के साथ मनाएंगे.

बदायूं: सावन का आखिरी सोमवार और बकरा ईद का त्यौहार एक ही दिन पड़ रहा है. इसके मद्देनजर जिला प्रशासन काफी सतर्क नजर आ रहा है. जिले में प्रसिद्ध छोटे सरकार दरगाह के मुतवल्ली मोहम्मद अशरफ पीर ने मुस्लिम परिवारों से सोमवार को 12 बजे के बाद ही कुर्बानी देने की अपील की है.

एक ही दिन पड़ रहा सावन का सोमवार और बकरीद.


छोटे सरकार दरगाह के पीर ने लोगों से की अपील-
कल सावन के आखिरी सोमवार के साथ-साथ ईद का भी त्यौहार है. इसको लेकर जिला प्रशासन काफी सतर्क है. अपर जिला अधिकारी ने छोटे सरकार के मुतवल्ली अशरफ पीर से वार्ता कर कुर्बानी 12 बजे के बाद करने का सुझाव रखा, ताकि सड़क पर किसी प्रकार की दिक्कत न हो.

पढ़ें:- लखनऊ: राजधानी के बकरा मंडी में आकर्षण का केंद्र बना 4 लाख का बकरा
प्रसिद्ध छोटे सरकार दरगाह के पीर ने सभी देशवासियों को 15 अगस्त, ईद और सावन की बधाई दी. साथ ही उन्होंने अपील की कि सोमवार को सभी मुस्लिम लोग 12 बजे के बाद ही कुर्बानी दें, ताकि दोनों त्यौहार पूरी तरह आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ सम्पन्न हो सके. इससे किसी की आस्था को कोई चोट नहीं पहुंचेगी और दोनों समुदाय अपने-अपने त्यौहार आपसी सौहाद्र के साथ मनाएंगे.

Intro:कल सावन के आखिरी सोमवार और ईद के त्योहार के एक ही दिन पड़ने से जिला प्रशासन काफी सतर्क नज़र आ रहा है। बदायूँ की प्रसिद्ध छोटे सरकार दरगाह के मुतवल्ली मोहम्मद अशरफ पीर जी ने बदायूँ के मुस्लिम परिवारों से कल 12 बजे के बाद ही कुर्बानी करने की अपील की है।Body:कल सावन का आखिरी सोमवार के साथ साथ ईद का भी त्योहार है। जिला प्रशासन इसको लेकर काफी सतर्क है। अपर जिला अधिकारी बदायूँ ने बड़े सरकार के मुतवल्ली अशरफ पीर जी से वार्ता कर कुर्बानी 12 बजे के बाद करने का सुझाव रखा ताकि सड़क पर किसी प्रकार अवशेष न रहे और कांबर यात्रियों को परेशानी न हो। दरगाह के पीर जी ने इससे सहमति जताते हुए बदायूँ के सभी मुसलमानों से अपील की है कि कल सभी मुस्लिम लोग 12 बजे के बाद ही कुर्बानी करें ताकि दोनों त्योहार पूरी तरह आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ सम्पन्न हो सकें।Conclusion:
विशव प्रसिद्ध छोटे सरकार दरगाह के पीर ने सभी देश वासियों को 15 अगस्त,ईद, और सावन की बधाई दी,साथ ही उन्होंने एक अपील भी मुस्लिम परिवारों से कि ,की कल सावन का आखरी सोमबार भी है इस लिये कुर्वानी 12 बजे के बाद करें जिससे किसी की आस्था कोई चोट ना पहुंचे और दोनों समुदाय अपने अपने त्यौहार आपसी सौहाद्र के साथ मनायें।

बाइट--मोहम्मद अशरफ पीर जी

समीर सक्सेना
बदायूँ
8630132286
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.