ETV Bharat / state

तिकुनिया कांड मामले में तीन दिसंबर को होगी अगली सुनवाई - तिकुनिया हिंसा कांड मामले में अगली सुनवाई

तिकुनिया हिंसा कांड मामले में प्रथम अपर जिला जज की सुनवाई. वहीं, अब इस मामले में तीन दिसंबर को सुनवाई होगी.

तिकुनिया कांड
तिकुनिया कांड
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 10:38 PM IST

लखीमपुर खीरी: तिकुनिया हिंसा कांड में दर्ज कराए गए दूसरे मुकदमे की सुनवाई सोमवार को प्रथम अपर जिला जज की कोर्ट में हुई. आरोपियों की डिस्चार्ज अर्जियों पर सुनवाई पूरी हो गयी है. अब तीन दिसम्बर को कोर्ट इस पर फैसला सुनाएगी.

दरअसल, तीन अक्टूबर को तिकुनिया में हुई हिंसा के दौरान दो भाजपा कार्यकर्ताओं और एक ड्राइवर की मौत के मामले में दर्ज कराए गए मुकदमें में चार आरोपी विचित्र सिंह, गुरप्रीत सिंह, कमलजीत सिंह और गुरविंदर सिंह जिला जेल में बंद हैं. आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किये जाने हैं. लेकिन सभी आरोपियों ने डिस्चार्ज अर्जी दाखिल कर खुद को निर्दोष बताते हुए आरोपों से उन्मोचित करने की अदालत से दरख्वास्त की है. इसलिए आरोप तय होने से पहले इन डिस्चार्ज अर्जियों पर लम्बे समय से सुनवाई चल रही थी. इसी बीच जिला जज लक्ष्मीकांत शुक्ल ने मुकदमा प्रथम अपर जिला जज की कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया. नयी अदालत ने फिर से इन डिस्चार्ज अर्जियों पर सुनवाई शुरू हुई. पिछली सुनवाई पर दो आरोपियों गुरविन्दर सिंह और कमलजीत सिंह की डिस्चार्ज अर्जियों पर उनके वकील अपनी बहस भी कर चुके थे.

सोमवार को विचित्र सिंह और गुरप्रीत सिंह की डिस्चार्ज अर्जियों पर उनके अधिवक्ता ने अपनी बहस करते हुए आरोपियों को मुकदमे से डिस्चार्ज करने की अदालत से गुजारिश की. अभियोजन की पैरवी कर रहे अपर जिला शासकीय अधिवक्ता राजेश सिंह ने डिस्चार्ज अर्जियों का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि चारों आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त और ठोस सबूतों के आधार पर ही चार्जशीट दाखिल की गई है. इसलिए डिस्चार्ज अर्जियों को खारिज कर आरोपियों पर आरोप तय किये जाने चाहिए. एडीजे सुनील वर्मा ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद फैसले के लिए तीन दिसम्बर की तारीख मुकर्रर की है. तीन दिसम्बर को यह तय हो जाएगा कि आरोपियों पर आरोप तय होंगे या नहीं.

तिकुनिया कांड में मंत्रीपुत्र आशीष समेत 14 आरोपियों के खिलाफ विचाराधीन मुकदमे की सुनवाई मंगलवार को है. इस मामले में आशीष समेत तेरह आरोपियों ने डिस्चार्ज अर्जियां दाखिल की है. नयी अदालत में मुकदमा पहुंचने के बाद आशीष की डिस्चार्ज अर्जी पर नए सिरे से सुनवाई शुरू हुई है. मंगलवार को भी आशीष समेत सभी आरोपियों की डिस्चार्ज अर्जियों पर सुनवाई होनी है.

यह भी पढ़ें- लोकबंधु अस्पताल में दिसंबर से शुरू होगी सीटी स्कैन जांच, ये है तैयारी

लखीमपुर खीरी: तिकुनिया हिंसा कांड में दर्ज कराए गए दूसरे मुकदमे की सुनवाई सोमवार को प्रथम अपर जिला जज की कोर्ट में हुई. आरोपियों की डिस्चार्ज अर्जियों पर सुनवाई पूरी हो गयी है. अब तीन दिसम्बर को कोर्ट इस पर फैसला सुनाएगी.

दरअसल, तीन अक्टूबर को तिकुनिया में हुई हिंसा के दौरान दो भाजपा कार्यकर्ताओं और एक ड्राइवर की मौत के मामले में दर्ज कराए गए मुकदमें में चार आरोपी विचित्र सिंह, गुरप्रीत सिंह, कमलजीत सिंह और गुरविंदर सिंह जिला जेल में बंद हैं. आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किये जाने हैं. लेकिन सभी आरोपियों ने डिस्चार्ज अर्जी दाखिल कर खुद को निर्दोष बताते हुए आरोपों से उन्मोचित करने की अदालत से दरख्वास्त की है. इसलिए आरोप तय होने से पहले इन डिस्चार्ज अर्जियों पर लम्बे समय से सुनवाई चल रही थी. इसी बीच जिला जज लक्ष्मीकांत शुक्ल ने मुकदमा प्रथम अपर जिला जज की कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया. नयी अदालत ने फिर से इन डिस्चार्ज अर्जियों पर सुनवाई शुरू हुई. पिछली सुनवाई पर दो आरोपियों गुरविन्दर सिंह और कमलजीत सिंह की डिस्चार्ज अर्जियों पर उनके वकील अपनी बहस भी कर चुके थे.

सोमवार को विचित्र सिंह और गुरप्रीत सिंह की डिस्चार्ज अर्जियों पर उनके अधिवक्ता ने अपनी बहस करते हुए आरोपियों को मुकदमे से डिस्चार्ज करने की अदालत से गुजारिश की. अभियोजन की पैरवी कर रहे अपर जिला शासकीय अधिवक्ता राजेश सिंह ने डिस्चार्ज अर्जियों का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि चारों आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त और ठोस सबूतों के आधार पर ही चार्जशीट दाखिल की गई है. इसलिए डिस्चार्ज अर्जियों को खारिज कर आरोपियों पर आरोप तय किये जाने चाहिए. एडीजे सुनील वर्मा ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद फैसले के लिए तीन दिसम्बर की तारीख मुकर्रर की है. तीन दिसम्बर को यह तय हो जाएगा कि आरोपियों पर आरोप तय होंगे या नहीं.

तिकुनिया कांड में मंत्रीपुत्र आशीष समेत 14 आरोपियों के खिलाफ विचाराधीन मुकदमे की सुनवाई मंगलवार को है. इस मामले में आशीष समेत तेरह आरोपियों ने डिस्चार्ज अर्जियां दाखिल की है. नयी अदालत में मुकदमा पहुंचने के बाद आशीष की डिस्चार्ज अर्जी पर नए सिरे से सुनवाई शुरू हुई है. मंगलवार को भी आशीष समेत सभी आरोपियों की डिस्चार्ज अर्जियों पर सुनवाई होनी है.

यह भी पढ़ें- लोकबंधु अस्पताल में दिसंबर से शुरू होगी सीटी स्कैन जांच, ये है तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.