ETV Bharat / state

सावन के एक दिन पहले चोरों ने 20 हजार के बकरे का लिया चटकारा, पढ़ें पूरी कहानी - interesting goat story

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक गांव में कुछ लोगों ने सावन से पहले एक महिला के बकरों की चोरी कर ली. इसके बाद उन्होंने बकरे की दावत भी की. महिला को जब इस बात का पता चला, तो वह ईसानगर थाने पहुंची और पुलिस से कार्रवाई की मांग की.

लखीमपुर खीरी
बकरा चोरी कर चोरों ने की पार्टी..
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 2:00 PM IST

लखीमपुर खीरी: जिले के ईसानगर थाना क्षेत्र के अंधपुर गांव में चोरों ने सावन से पहले बकरे की चोरी कर दावत की. पीड़ित महिला ने ईसानगर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. महिला का आरोप है कि उसके 20 हजार के बकरे की चोरी कर गांव के कुछ लोगों ने दावत उड़ाई है. उसने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं एसओ सुनील कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

ईसानगर कोतवाली इलाके के अंधपुर गांव में रविवार को अजमीरा पत्नी मौला के घर में बंधे दो बकरे अचानक गायब हो गए. अजमीरा ने सोचा कि बकरे छूटकर कहीं चले गए होंगे. काफी देर बाद भी जब बकरे नहीं मिले, तो खोजबीन शुरू की गई. वह ढूंढते-ढूढते गांव के बाहर खेतों तक पहुंच गई. इस दौरान अजमीरा को आता देख गन्ने के खेत से कुछ लोग बकरा उठाकर भागने लगे. अजमीरा ने जाकर देखा, तो जमीन पर खून पड़ा था. भागते लोगों को उसने पहचान लिया. बाद में पता चला कि गांव के ही ललित गिरी और सोनू ने कुछ लोगों के साथ बकरे की दावत की. अगली सुबह जब अजमीरा ने बकरे काटने वालों से शिकायत की, तो उसके पड़ोसी हुकमान और मुकीम ने बताया कि उनको गांव के ही कुछ लोगों ने बकरे काटने को कहा था.

दरअसल, सावन के महीने में लोग मांस का सेवन नहीं करते, इसलिए आषाढ़ के अंतिम दिन इन लोगों ने अजमीरा के बकरे की दावत कर डाली. पहले अजमीरा ने गांव के लोगों से गुहार लगाई कि उसका फैसला करा दें और बकरों का मूल्य 20 हजार रुपये दिलवा दें. जब बात नहीं बनी, तो अजमीरा ईसानगर कोतवाली पुलिस की चौखट पर पहुंची. यहां उसने तहरीर देकर दोषियों पर चोरी का मुकदमा लिखने और बकरों के 20 हजार रुपये दिलवाने को लेकर शिकायती पत्र दिया. वहीं इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

लखीमपुर खीरी: जिले के ईसानगर थाना क्षेत्र के अंधपुर गांव में चोरों ने सावन से पहले बकरे की चोरी कर दावत की. पीड़ित महिला ने ईसानगर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. महिला का आरोप है कि उसके 20 हजार के बकरे की चोरी कर गांव के कुछ लोगों ने दावत उड़ाई है. उसने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं एसओ सुनील कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

ईसानगर कोतवाली इलाके के अंधपुर गांव में रविवार को अजमीरा पत्नी मौला के घर में बंधे दो बकरे अचानक गायब हो गए. अजमीरा ने सोचा कि बकरे छूटकर कहीं चले गए होंगे. काफी देर बाद भी जब बकरे नहीं मिले, तो खोजबीन शुरू की गई. वह ढूंढते-ढूढते गांव के बाहर खेतों तक पहुंच गई. इस दौरान अजमीरा को आता देख गन्ने के खेत से कुछ लोग बकरा उठाकर भागने लगे. अजमीरा ने जाकर देखा, तो जमीन पर खून पड़ा था. भागते लोगों को उसने पहचान लिया. बाद में पता चला कि गांव के ही ललित गिरी और सोनू ने कुछ लोगों के साथ बकरे की दावत की. अगली सुबह जब अजमीरा ने बकरे काटने वालों से शिकायत की, तो उसके पड़ोसी हुकमान और मुकीम ने बताया कि उनको गांव के ही कुछ लोगों ने बकरे काटने को कहा था.

दरअसल, सावन के महीने में लोग मांस का सेवन नहीं करते, इसलिए आषाढ़ के अंतिम दिन इन लोगों ने अजमीरा के बकरे की दावत कर डाली. पहले अजमीरा ने गांव के लोगों से गुहार लगाई कि उसका फैसला करा दें और बकरों का मूल्य 20 हजार रुपये दिलवा दें. जब बात नहीं बनी, तो अजमीरा ईसानगर कोतवाली पुलिस की चौखट पर पहुंची. यहां उसने तहरीर देकर दोषियों पर चोरी का मुकदमा लिखने और बकरों के 20 हजार रुपये दिलवाने को लेकर शिकायती पत्र दिया. वहीं इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.