लखीमपुर-खीरी : आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने पर किशोरी ने आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद मामले को लेकर बवाल हो गया था. मामले में पुलिस-प्रशासन ने आरोपी पर शिकंजा कसा है. रविवार को आरोपी की दुकान पर बुलडोजर चलाकर उसे ढहा दिया गया. कार्रवाई के दौरान एसडीएम, सीओ और एसपी मौजूद रहे, कस्बे में शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस व एसएसबी के जवान गश्त करते रहे. एसपी ने किशोरी के परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
पुलिस पर किया था पथराव : गुरुवार को इलाके की एक 17 वर्षीय किशोरी ने घर में आत्महत्या कर ली थी. किशोरी की मां ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले पड़ोस में रहने वाले दूसरे समुदाय के युवक ने किशोरी की आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी. घर वाले आरोपी युवक के घर शिकायत करने गए तो उन्होंने मारपीट की. धर्म बदलने को कह दिया. इस बात से आहत किशोरी ने जान दे दी थी. इस घटना को लेकर कस्बे में भारी आक्रोश था. शनिवार को आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाए जाने की मांग को लेकर हंगामा हुआ था. आरोपी की दुकान तोड़ रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठियां भांजी थीं. भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव किया.
एसडीएम ने कराई थी नाप : डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी गणेश प्रसाद शाह, आईजी लखनऊ तरुण गाबा के पहुंचने पर हालात सामान्य हुआ था. एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने आरोपी युवक के पिता की दुकान की नाप कराई. इसके बाद यह दुकान लोक निर्माण विभाग की जमीन पर पाए जाने पर उस पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया. रविवार को उच्चाधिकारियों के मिले निर्देशों के अनुसार एसडीएम कार्तिकेय सिंह व आदित्य कुमार ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में आरोपी की दुकान को बुलडोजर की मदद से जमींदोज कर दिया. आरोपी के पिता ने यह दुकान टिन आदि लगाकर बनाई थी.
यह भी पढ़ें : फर्रुखाबाद में बसपा नेता अनुपम दुबे के होटल पर चला बुलडोजर, छावनी में तब्दील हुई ठंडी सड़क