लखीमपुर खीरी: जिले की एसपी पूनम को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए डीजीपी ओपी सिंह ने सम्मानित किया है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने डीजीपी पदक एसपी पूनम को पहनाकर सम्मानित किया.
पुलिसकर्मी हुए सम्मानित-
भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले उत्कृष्ट सेवा पदक से जिले के 27 पुलिसकर्मियों को नवाजा गया. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने जिले के तीन पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया. डायल 100 के 11 सिपाहियों को भी यूपी सरकार की तरफ से प्रशस्ति पत्र दिया गया.
कई जगहों पर हुआ ध्वजारोहण कार्यक्रम-
- जिले में स्वतंत्रता दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया.
- डीएम ने कलेक्ट्रेट दफ्तर में झंडारोहण किया.
- दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर ने ऑफिस में झंडारोहण कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.
- स्कूलों और कॉलेजों में बच्चों को देश पर बलिदान देने वाले अमर सपूतों और क्रांतिकारियों के किस्से सुनाए गए.
डीएम की प्रमुख बातें-
- देश हर एक नागरिक से मिलकर बनता है.
- डीएम ने चीन और जापान का उदाहरण देते हुए कहा कि चीन और जापान की तरक्की, वहां के नागरिकों की बदौलत है.
- डीएम ने कहा कि छोटी-छोटी आदतें समाज को अच्छा बनाती हैं.
- व्यक्ति को निजी तौर पर देश को बेहतर बनाने के लिए प्रयास करना चाहिए.
- व्यक्ति स्वस्थ और स्वच्छ रहेगा तो समाज स्वस्थ और स्वच्छ होगा, जिससे देश भी स्वच्छ और स्वस्थ बनेगा.
- पानी एक बड़ी चुनौती बनने वाला है, जिसे बचाने के लिए प्रयास करने होंगे.