लखीमपुर खीरी: जिले में एक महिला को सांप ने डस लिया. जिसके बाद परिजनों में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. बता दें कि गांव में बीते दिनों सांप के डसने से दो लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद से गांव में खौफ का माहौल है.
जानें पूरा मामला
मामला ईसानगर कोतवाली इलाके के तमोली पुरा गांव का है. यहां शनिवार को बदलू की पत्नी रामलली (45) को सांप ने डस लिया. घटना उस वक्त कि है जब महिला घर में खाना बनाने की तैयारी कर रही थी.
दरअसल, रामलली चूल्हा जलाने के लिए घर के बाहर इक्कट्ठी लकड़ियां उठाने गई थी. इसी दौरान लकड़ियों में मौजूद सांप ने उसे डस लिया. फिलहाल रामलली का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
सांप काटने से हो चुकी हैं दो मौतें
ईसानगर कोतवाली इलाके के तमोली पुरा गांव में बीते 7 जुलाई को प्रमोद कुमार के बिस्तर में सांप निकला था. सांप ने प्रमोद को काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना के अगले ही दिन प्रमोद के घर उसके छोटे भाई मिथलेश की गर्भवती पत्नी पूजा और साली निष्ठा को भी जहरीले सांप ने डस लिया था. इससे पूजा की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं निष्ठा अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. दूसरी तरफ गांव में सांप के डसने से हुई दो मौतों से खौफ का माहौल है.