लखीमपुर खीरी: जिले में पुलिस ने एक सनसनीखेज खुलासा किया. 12 साल की लड़की से रेप के बाद हत्या के मामले में पुलिस की तफ्तीश में जो मामला निकल कर सामने आया है, वह रोंगटे खड़े कर देने वाला है. मृतका की बड़ी बहन ने ही छोटी बहन का अपने दोस्तों से अपने सामने रेप और मर्डर करा दिया. यही नहीं मर्डर और रेप में बड़ी बहन ने बराबर सहयोग भी किया. खीरी के एसपी संजीव सुमन (SP Sanjeev Suman) ने बुधवार को प्रेस कान्फ्रेंस में ये बड़ा खुलासा किया.
एसपी संजीव सुमन ने बताया कि 28 जून को सदर कोतवाली के एक गांव में जिस 12 साल की बच्ची का शव गन्ने के खेत में मिला था, उस लड़की की बड़ी बहन ने ही अपने दोस्तों से मिलकर पूरी कहानी रची थी. बहन ने ही छोटी बहन का रेप और मर्डर करा दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने बहन समेत उसके छह दोस्तों को हत्या और रेप के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ेंः 2 माह पहले दिया था रेप को अंजाम, लखनऊ पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
ये लड़के भी जब घर के बाहर से निकलते थे तो छोटी बहन इन लड़कों को गालियां देती थीं. ये बात इन लड़कों को भी मंजूर नहीं थी. बड़ी बहन ने ही 28 जून को छोटी बहन को शौच के बहाने गन्ने के खेत में ले गई. जहां पर रंजीत, अमर सिंह उर्फ अमरू, अंकित, संदीप, दीपक और अर्जुन मौजूद थे. रंजीत, अमरू, अंकित और संदीप ने बच्ची से बारी -बारी से बलात्कार किया.
दीपू और अर्जुन गन्ने के खेत के बाहर आने -जाने वालों पर नजर रखे रहे. बलात्कार के समय बड़ी बहन भी आरोपियों का सहयोग करती रही और छोटी बहन का हाथ पकड़े रही. बलात्कार के बाद चारों आरोपियों ने बच्ची का उसी के दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी और आरोपियों को बड़ी बहन ने भगा दिया. घर आकर बड़ी बहन सामान्य तरीके से रहने लगी.
जब काफी देर बाद मां को छोटी लड़की नहीं दिखी तो उसकी खोजबीन शुरू हुई तो बड़ी बहन ने ही मां को बताया कि उसको शौच को जाते देखा था. माँ गन्ने के खेत में गई तो वहां लड़की का शव मिला था.
कल आईजी ने किया था गैंगरेप से इनकार, आज निकला गैंगरेप
28 जून को सदर कोतवाली के एक गांव में 12 साल की नाबालिक की गला घोंटकर हत्या के मामले में निरीक्षण करने आई IG ने मीडिया से रूबरू होते हुए सिरे से मामले में गैंगरेप से इंकार कर दिया था, लेकिन आज जब खीरी के एसपी संजीव सुमन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नाबालिग की हत्या और रेप मामले का खुलासा किया तो गैंगरेप का मामला ही सामने आया. अब सवाल यह उठता है कि जांच के पहले आईजी की थ्योरी सही थी या खीरी पुलिस का यह खुलासा?
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप